गोरखपुर, एबीपी गंगा। यूपी के गोरखपुर जिले में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चलें। मामला  तिवारीपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर मोहल्ले का है। इलाके के पार्षद पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया गया। बताया जा रहा है कि अवैध कब्जे का विरोध करने पर ही दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हुई।


एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि तिवारीपुर इलाके के माधोपुर के रहने वाले हर्ष कुमार श्रीवास्तव ने तिवारीपुर पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें लिखा कि इलाके के पार्षद अभिषेक कुमार राम, शनि राजभर, तारकेश्वर नीरज, गुड्डू समेत आधा दर्जन लोग उनके मकान की दीवार गिराकर जबरन कब्जा करने लगे। जिसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया।


एसपी सिटी ने बताया कि आरोप है कि उनके परिवार के सदस्यों के अलावा महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है। इस मामले में तिवारीपुर थाने पर नामजद तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी की मानें तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौजूद वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें:


गोरखपुर के छात्रों का कमाल, एक किलोमीटर पैदल चलते ही चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल फोन

Uttar Pradesh LIVE News Updates : मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब समेत पढ़ें प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट