शादी के चार दिन बाद सामने आया दुल्हन का सच, पैसे-जेवर लेकर हुई फरार
दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और घर मे रखे पैसे-जेवर लेकर फरार हो गई। मामला दातागंज बदायूं कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है।
![शादी के चार दिन बाद सामने आया दुल्हन का सच, पैसे-जेवर लेकर हुई फरार bride escaped with cash and jewelry after marriage शादी के चार दिन बाद सामने आया दुल्हन का सच, पैसे-जेवर लेकर हुई फरार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/14132117/loot-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बदायूं, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुल्हन ने ससुरालियों को शादी के चार दिन बाद ही खाने में नशीला पदार्थ खिलाया और घर में रखी नकदी जेवर लूटकर फरार हो गई। युवक की शादी आजमगढ़ से हुई थी। मामला दातागंज कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है।
चार दिन पहले 9 दिसम्बर को रामलड़ैते के बेटे प्रवीन की शादी टिंकू नाम के व्यक्ति ने आजमगढ़ की एक महिला से करवाई थी। परिजनों का कहना है कि बीती रात दुल्हन ने घर पर पूड़ी सब्जी बनाई थी। उसी में उसने कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसको खाने के बाद घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए।
परिजनों का कहना है कि शादी में उनके चार लाख रुपये खर्च हुए थे। एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र में इस प्रकार का मामला सामने आया है और पूरे मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
लगभग चार माहीने पहले पूर्व अंधरऊ गांव से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक लुटेरी दुल्हन घर से सारा माल जेवर समेटकर फरार हो गई थी। लेकिन बाद में मौके पर ही कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया था, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)