Kanpur Dehat News: पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तो पुलिस सदैव तत्पर रहती है, लेकिन जब रिश्ते ही रिश्तों का कत्ल करने लगे तो ऐसे में सच्चाई की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. दरअसल इन दिनों कानपुर देहात में एक शादी के कुछ ही महीनों में हुई दूल्हे की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बेरहमी से हुई हत्या में मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का शक जाहिर किया है. कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में हत्या और उसकी कहानी ने पुलिस से लेकर जनता को हैरत में डाल दिया है.
जानकारी के अनुसार यह घटना कानपुर देहात के मलतीपुर गांव की बताई जा रही है. जहां एक मौत पर कोहराम मचा हुआ है. यहां राहुल पाल नाम के एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर उसे फेंक दिया गया. मलतीपुर के रहने वाले राहुल पाल की शादी कुछ समय पहले मंगलपुर की रहने वाली सोनी नाम की लड़की से हुई थी. वहीं शादी के कुछ महीने बीतने के बाद ही राहुल पर उसकी पत्नी सोनी ने संपत्ति को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जिसे लेकर ससुराल पक्ष से कुछ विवाद होने लगा, जिसके बाद आज राहुल पाल का शव गांव में पड़ा मिला.
प्रॉपर्टी और जमीन के लिए करवा दी पति की हत्या
फिलहाल इस हत्या की कहानी पुलिस को भी समझ में नहीं आ रही थी क्योंकि कुछ इसमें कुछ ऐसा था जो इस हत्या की कहानी को अलग मोड़ दे रहा था. दरअसल हत्या की गुत्थी तब साफ होती दिखाई देने लगी जब मृतक के भाई अनुजपाल ने कुछ राज खोले. उसका कहना है की उसके भाई की शादी सोनी नाम की लड़की से कुछ महीने पहले हुई थी, इसके बाद सोनी ने मृतक राहुल पाल पर अपनी प्रॉपर्टी और जमीन उनके नाम करने को लेकर लगातार दबाव भी बना रहे थे.
महिला पर तीन शादी का आरोप
अनुजपाल का आरोप है कि जब उनके भाई ने प्रॉपर्टी अपने ससुराल वालों के नाम करने से मना कर दिया तो पत्नी सोनी, उसके पिता और भाई ने मिलकर राहुल की हत्या कर शव को फेंक दिया. वहीं इस हत्या की कहानी में एक राज और भी खुलकर सामने आया है. फिलहाल मामले में राहुल पाल की हत्या हो चुकी है, उसकी पत्नी सोनी ने राहुल से शादी करने से पहले भी दो शादियां की थी, जिसमें से दोनों पतियों का कोई सुराग नहीं मिला.
शादी को बनाया कारोबार
मृतक के भाई अनुजपाल का आरोप है कि सोनी की नजर उन लड़कों या आदमियों पर रहती थी जो पैसों से मजबूत होते थे और फिर उससे शादी कर उसकी संपत्ति पर नजर रखकर सब अपने कब्जे में कर लेती थी और अगर इस बीच किसी प्रकार की कोई अड़चन दिखाई देती तो उसकी हत्या कर उसे रास्ते से हटा दिया जाता था. फिलहाल मौके पर पहुंचे कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे भी इस हत्या की गुत्थी से उलझ गए.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया की मृतक के पास से एक नोट मिला है, जिसमें लिखी हुई बातें इस हत्या के राज को खोल देंगी. अगर इसका जिक्र मैं सार्वजनिक कर दूं तो कातिलों को इसका फायदा मिल जायेगा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: सपा की सियासत में सेंध लगाने को तैयार कांग्रेस? अजय राय के इस फैसले से अखिलेश की राह होगी मुश्किल