Auraiya News: यूपी के औरैया (Auraiya) में एक बार फिर से बारात बिना दुल्हन लिए ही बैरंग लौट गई. यहां दुल्हन (Bride) स्टेज पर जयमाला के लिए तो आई लेकिन वरमाला पहनाने से पहले शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच घंटों ड्रामा चला, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन वधू पक्ष किसी भी बात पर राजी नहीं हुआ, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन लिए ही लौट गई. आखिर ऐसा क्या है कि दुल्हन और लड़की पक्ष इतना नाराज हो गया चलिए आपको पूरी बात बताते हैं. 


दरअसल, औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र में गांव मधवापुर में रहने वाले हरज्ञान की बेटी की शादी थी. बारात लखनऊ के भोला खेड़ा से आई थी. लड़के का नाम आदर्श था. आदर्श पूरी धूमधाम के साथ बारात लाया था. चारों तरफ खुशियों का माहौल था. दुल्हन वालों ने भी बारात का दिल खोलकर स्वागत किया. इसके बाद बारात चढ़ने का वक्त आया. घोड़े पर सवार होकर आदर्श बारात लेकर दुल्हन से शादी करने आया. बाराती नाच गा रहे थे. इसके बाद जयमाला का वक्त आया. 


दुल्हन ने किया शादी से इनकार


थोड़ी ही देर में दुल्हन भी स्टेज पर आ गई. जयमाला की रस्म शुरू हुई. दुल्हन ने दूल्हे के गले में जयमाला डालने के लिए हाथ बढ़ाया तभी उसे दूल्हे के मुंह से शराब की महक आने लगी. इस पर लड़की ने एतराज जताया और पिता को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद पिता भी स्टेज पर पहुंच गए और उन्होंने दूल्हे को शराब के लिए टोका और उसे समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दूल्हे के लिबास आदर्श अपने सारे आदर्श खो बैठा और उसने लड़की के पिता की पिटाई कर दी. इसके बाद तो बात पूरी तरह बिगड़ गई. दुल्हन एकदम स्टेज पर खड़ी हो गई और उसने शादी से साफ इनकार कर दिया.


घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा


मामला बिगड़ा तो रिश्तेदार भी किनारा करने लगे, जिसके बाद वर पक्ष के लोग माफी मांगने लगे. इसके बाद घंटों ड्रामा चलता रहा. पुलिस को भी सूचना दे दी गई. पुलिस ने भी दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन पक्ष मानने को तैयार ही नहीं हुई. जिसके बाद दूल्हे को खाली बारात लेकर लौटना पड़ा. दोनों पक्षों में हुए समझौते में लड़की पक्ष की तरफ से किए गए खर्च के साथ साथ शादी में 11 लाख रुपये दहेज में दिए गए जिसे वापस करने की बात कही और लड़के वालों ने पांच दिन का समय मांगा है.


डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने ज्यादा कुछ न बताते कहा कि एक बारात लखनऊ से आई थी. किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तो लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नही दी गई है अगर कोई तहरीर मिलती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी. 


UP Politics: बीजेपी का ये दांव चला तो 2019 से भी खराब हालत में पहुंच जाएगी सपा, अखिलेश यादव की बढ़ेगी मुसीबत!