Bride refused to marry in Baghpat: बागपत के बिनौली गांव में 13 फरवरी को मिलाना गांव से बारात आई थी. दूल्हा सजधज कर दुल्हन से निकाह करने आया था दुल्हन भी तैयार थी. लेकिन तभी दोनों पक्षों में दहेज को लेकर बात बिगड़ गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दुल्हन ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. जिसके बाद शादी तो वहीं रुक गई लेकिन दूल्हा और उसके पिता दोनों को रातभर बंधक बना लिया गया. सुबह हुई तो दुल्हन पक्ष की शिकायत पर पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई.


दुल्हन ने किया शादी से इनकार


दरअसल, हुआ ये कि 13 फरवरी को दोघट थाना क्षेत्र के मिलाना गांव से बिनौली गांव में एक युवती की बारात आई थी. निकाह होने से पहले ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने दहेज से संतुष्ट न होने पर हंगामा खड़ा कर दिया. दूल्हे के पिता ने दुल्हन के पिता को बुरा भला कहना शुरू कर दिया. ये बात जब दुल्हन तक पहुंची तो उसने अपने पिता की बेइज्जती होती देखकर निकाह करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके पिता समेत पांच बारातियों को बंधक बनाकर अपने घर पर बैठा लिया और पूरी बारात को वापस लौटा दिया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके पिता के सामने समारोह में हुआ खर्च देने के बाद ही बंधन मुक्त करने की शर्त रखी. रात भर दूल्हे समेत पांचों लोग बंधन बने रहे.


ऐसे सुलझाया गया विवाद


सुबह होने पर दुल्हन पक्ष की शिकायत के बाद मामला बिनौली थाने तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस दूल्हे समेत पांचों लोगों को बंधनमुक्त कराने केे बाद उन्हें थाने ले गई. उधर, इसी मामले को निपटाने के लिए गणमान्य लोगों ने पंचायत कर विवाद को सुलझा लिया. दूल्हे पक्ष ने समारोह में हुआ खर्च वापस लौटा दिया तो पुलिस ने दूल्हे समेत पांचों लोगों को थाने से छोड़ दिया. मामला तो अगले दिन तक सुलझ गया लेकिन दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बैरंग लौटना पड़ा.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ करहल में प्रचार करने को तैयार हैं अपर्णा यादव, इनके आदेश का है उन्हें इंतजार


Assembly Election 2022: संत रविदास जयंती पर राजनैतिक घमासान, पीएम मोदी, योगी, राहुल, प्रियंका और चन्नी मंदिर में करेंगे दर्शन