शामली: घरवालों को चकमा देकर लुटेरी दुल्हन नकदी, जेवरात लेकर हुई रफूचक्कर, पुलिस में शिकायत दर्ज
शामली में एक नवविवाहिता अचानक रुपये व आभूषण लेकर घर से फरार हो गयी. उसके पति ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है. पति के मुताबिक, 26 दिसंबर से उसकी पत्नी लापता है.
शामली: एक व्यक्ति ने अपनी नव-विवाहित पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी पत्नी नकदी और सोने के आभूषण लेकर घर से भाग गई. शामली पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में, पिंकू, जो शामली जिले के सिंबलका गांव का निवासी है, ने कहा कि उसकी शादी 25 नवंबर को हुई थी. बागपत जिले की निवासी उसकी पत्नी 26 दिसंबर की रात से लापता है.
पिंकू ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से भाग गई है और 70,000 रुपये नकद और सोने के गहने साथ ले गई है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पत्नी के गांव में पूछताछ से पता चला कि उसका परिवार भी अपने घर से 'लापता' है.
ये था पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सिंबलका निवासी पिंटू नाम के शख्स की शादी 25 नवबंर को बागपत जिले के मलकपुर गांव में रहने वाली मोनी नाम की लड़की के साथ हुई थी. दोनों ही परिवार खुश थे. शादी होने के बाद मोनी अपने मायके भी चली गई थी. जब वहां से वापस लौटी तो भी पति-पत्नी के बीच किसी तरह का कोई तनाव नहीं थी. दो दिन पहले ही मोनी का पति उसे मायके से अपने घर लेकर आया लेकिन बीती रात मोनी अपने ससुराल वालों के खाने और दूध में कोई नशीली चीज़ खिलाकर चंपत हो गयी.
ये भी पढ़ें.
यूपी: योगी सरकार ने खत्म किया ये कानून, अब ग्रामीण इलाकों में लोगों को मिलेगा रोजगार