UP Crime News: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में अलग-अलग तरह के मामले भी देखने को मिल रहे हैं. कहीं शादी में रसगुल्ले पर लाठी डंडे चल रहे हैं तो कहीं डीजे पर गाने बजाने को लेकर गोलियां चल रही हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में ताजी बनी गर्म रोटियां नहीं मिलने से नाराज कुछ मेहमानों ने कथित तौर पर रसोइये पर खौलता तेल डालकर उसे जला दिया. 


पुलिस ने बताया कि रसोइये को गंभीर रूप से जलने के कारण अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. ये घटना 29 नवंबर की है. बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में पन्नालाल की बेटी की शादी में दूल्हे के चाचा इंद्रपाल पाली कुछ अन्य लोगों के साथ खाना खाने बैठे थे. इस दौरान उन्होंने गर्म ताजा रोटी मांगी. फिर कुछ मेहमान रोटी लेने के लिए किचन में गए. 


रसोइये पर खौलता तेल डाला


रसोइये ने मेहमानों को बताया कि तंदूर बुझाया जा चुका है ऐसे में गर्म रोटी नहीं मिल पाएगी. अगर तंदूर दोबारा जलाया तो उसमें काफी वक्त लगेगा. इस बात से इंद्रपाल और उसके तीन साथी नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में आकर किचन में जाकर रसोइये पर खौलता तेल डाल दिया और वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. रसोइये की पहचान राजेश के रूप में हुई है. 


पीड़ित की हालत गंभीर


घायल राजेश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रिपोर्टों से पता चलता है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Lucknow News: गे-डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद युवक को बुलाया होटल, फिर चार लोगों ने मिलकर छीना फोन और कैश