बरेली: बरेली में एक दुल्हन ने दहेज लोभी बारातियों को सबक सिखाया है. बारात दरवाजे पर आई तो दूल्हे ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर दी. लड़की वाले दूल्हे की मांग को लेकर राजी भी हो गए, लेकिन जब दुल्हन को पता चला तो उसने दहेज लोभी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के उठाये इस कदम से दूल्हा अपनी बारात के साथ बैरंग ही लौट गया. 


दुल्हे ने पकड़ ली बुलेट की जिद


घटनाक्रम के अनुसार, इज्जत नगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी की कुलसुम की शादी सीबीगंज के जीशान के साथ तय हुई थी. इनकी शादी आठ महीने पहले तय हुई थी, लेकिन अब जब उसकी शादी को जब दो दिन बचे थे तो जीशान ने बुलेट मोटरसाइकिल की जिद पकड़ ली, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर दरवाजे पर मोटरसाइकिल नहीं मिली तो वो बारात वापस ले जाएंगे. आज जब बारात दरवाजे पर आई तो उसने मोटरसाइकिल की जिद पकड़ ली, तो लड़की वालों ने बताया कि उसको बुलेट मोटरसाइकिल बुक करा दी है और वो उसको जरूर देंगे, लेकिन दूल्हा जब अपनी जिद पर अड़ गया तो लड़की वालों ने बुलेट मोटरसाइकिल के पैसे नकद दे दिए. जब इसकी भनक दुल्हन कुलसुम बी को लगी तो उसने दहेज लोभी दूल्हे से निकाह करने से साफ इंकार कर दिया.


दुल्हे को पड़ा पछताना


दुल्हन के इस फैसले से घर आई बारात में हड़कंप मच गया. कई लोगों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन अपने निर्णय पर अडिग रहीं. ऐसे में बारात को बगैर दुल्हन लिए वापस जाना पड़ा. दूल्हा से जब इस बारे में बात की गई तो उसने इस पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उसको अपने किये पर पछतावा है.


कुलुसुम बी ने सिखाया सबक


दुल्हन के घर पर बारात की पूरी तैयारी थी. दहेज को सजा कर रखा गया था लेकिन दूल्हे की दहेज की लालच ने खुशी को काफूर कर दिया था. साथ कुलसुम के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही थी. क्योंकि आए दिन दहेजलोभी दुल्हन को मारने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ऐसे में कुलसुम बी ने दहेजलोभी लोगों को सबक तो सीखा ही दिया है.


ये भी पढ़ें.


UP: पंचायत चुनाव की ड्यूटी में जान गंवाने वाले महेश के परिवार में मातम, सरकार ने नहीं ली सुध