भारी बारिश के चलते सोनभद्र को झारखंड से जोड़ने वाला पुल बह गया, प्रशासन ने डायवर्ट किया ट्रैफिक
यूपी के सोनभद्र में नेशनल हाई-वे 75 E पर बना पुल भारी बारिश के चलते बह गया. इसके चलते रूट डायवर्जन करना पड़ा है.
सोनभद्र: सोनभद्र में भारी बारिश के चलते रीवा रांची मार्ग एनएच 75 E पर स्थित लौआ नदी का पुल बह गया है. इस पर नया निर्माण छह महीने से चल रहा था. मानसून की पहली बरसात में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते पानी की तेज धार पुल को बहाकर ले गयी. पुल के टूटते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के द्वारा मिली सूचना पर दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार मौके पर पहुंचे.
गांववालों का आरोप, ठेकेदार ने बरती लापरवाही
दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. ग्रामीणों का कहना है कि, पुल बनने वाले ठेकेदार ने अपनी जेब भरने के चक्कर में पुल की सही तरह से निर्माण नहीं किया. कमजोर पुल तीन दिनों के बारिश को नहीं झेल पाया.
छत्तीसगढ़ की तरफ डायवर्ट किया गया ट्रैफिक
NH 75 E सोनभद्र से झारखंड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. इस मार्ग से रीवा रांची के लोगों का आवागमन होता है. यह मार्ग व्यवसायिक मार्ग भी माना जाता है, जो उड़ीसा व कलकता अन्य राज्यों में भी जाती है. इस मार्ग को रोककर ट्रैफिक छत्तीसगढ़ जाने वाली मार्ग की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है.
जल्द अस्थाई पुल का निर्माण किया जाएगा
दुद्धी तहसील के उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर जायजा लिया और रूट डायवर्ट करने की सूचना जिलाधिकारी को दे दी है. उप जिलाधिकारी ने बताया की लगातार बारसात के कारण पुल बह गया है. इसके लिये अस्थाई पुल का निर्माण कराया जायेगा. जैसे ही बारिश रुकेगी पुल के निर्माण में तेजी लायी जायेगी. यह पुल रात मे बह गया. सूचना पर राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें.
गाजियाबाद मामले में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, SP बोले- सपा नेता की तलाश में छापेमारी जारी