Brij Bhushan Sharan Singh: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस उनकी कुंडली में बैठी है. कोई भी घटना होती है तो कांग्रेस विरोध में ही रहती है. 


विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने क बाद से ही बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार आरोप लगा रहे है कि उनके खिलाफ पहलवानों ने आरोप लगाए हैं उसके पीछे कांग्रेस की साजिश थी. बृजभूषण ने कहा कि कांग्रेस में मेरी कुंडली में बैठी है. 1974 में जब मेरे पर पहला मुकदमा लगाया गया था और मेरा घर गिराया गया था तब कांग्रेस की ही सरकार थी. जब टाडा मेरे ऊपर लगा तब भी कांग्रेस की सरकार थी. 



कांग्रेस पर लगाए साजिश के आरोप
पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है जबकि मेरा पुराना परिवार कांग्रेसी ही रहा है. मेरे बाबा गोंडा से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. हर कोई घटना घटती है कांग्रेस उसमें मेरे खिलाफ रहती है. पहलवानों के प्रदर्शन में कांग्रेस का कनेक्शन जंतर मंतर पर साफ दिख रहा था. उनके समर्थन में कई लोग आए थे लेकिन उन्हें लीड कौन कर रहा था? भूपेंद्र हुड्डा लीड कर रहे थे. प्रियंका गांधी आईं थीं. अब उनसे बड़ा नाम तो कांग्रेस में कोई नहीं है. आज जो सीक्वेंस मिल रहे हैं वो कांग्रेस के खिलाफ ही जा रहे हैं. 


वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने बृजभूषण शरण सिंह को हरियाणा में घुसने की चुनौती दी है. जिस पर पूर्व सांसद ने कहा कि कई बार मैं हरियाणा गया हूं और आता-जाता रहता हूँ. अगर जरूरत पड़ेगी तो फिर जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से टिकट दिया है. विनेश और बजरंग पुनिया ही बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन को लीड कर रहे थे. 


कानपुर: बढ़े सर्किल रेट पर लगी रोक, 9 साल बाद हुए थे बदलाव, एक बार फिर हो सकता हैं फेरबदल