बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, ...इससे अच्छा है जान से मार दो
Brij Bhushan Sharan News: भारतीय जनता पार्टी नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Gonda News Today: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर बड़ा बयान दिया. इसके अलावा उन्होंने मनुस्मृति के मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को घेरते हुए प्रतिक्रिया दी.
खुद पर उन्होंने कहा कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी समाज में प्रतिष्ठा हो, किसी पद पर हो, उसके चरित्र को मार दिया जाए. इससे अच्छा है कि उसको जान से मार दो. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि जिन- जिन लोगों ने ये षड्यंत्र किया है या साजिश में शामिल थे, सबका सर्वनाश होगा. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा होता की मुझे गोली मार देते. जिस तरीके से गला फाड़- फाड़ कर चिल्लाये हैं, अगर मैं गिनाने लगूंगा तो 20 नाम है जो अब तक प्रभावित हो चुके है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि मेरे पास सूची है. उनका नुकसान प्रकृति करेगी, ईश्वर करेगा मुझे पूरा विश्वास है.
राहुल पर साधा निशाना
राहुल गांधी के जरिये मनुस्मृति के कथित अपमान के सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा, "देशकाल की जो परिस्थितियों होती हैं, इन परिस्थितियों के आधार पर कुछ स्मृतियां होती है. आज जैसे संविधान है, मौखिक रूप से स्मृति याद की जाती हैं." उन्होंने कहा, "मनु ने कुछ व्यवस्था बनाई, चाणक्य ने कुछ कहा, विदुर ने कुछ कहा, जैसी- जैसी स्थिति रही उसी हिसाब से वह समय अनुसार बदलती रहती है."
कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा, "आज की व्यवस्था में वह बहुत उचित नहीं है. कहीं-कहीं है, यह उस समय की बात है." उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "मनु कब पैदा हुए थे, पहले तो उनको पता करना चाहिए था. उनकी भौगोलिक और सामाजिक स्थिति क्या थी. क्या उस समय मजहब था, क्या हिंदू मुसलमान था? तो उस समय की बात को लेकर के समाज की आलोचना करनी चाहिए."
कांग्रेस की हार पर क्या कहा?
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को आलोचना कर लेने दीजिए. राहुल गांधी को लगातार चोट पर चोट मिल रही है. कांग्रेस की दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली में उनका कुछ वोट परसेंटेज बढ़ेगा, लेकिन नहीं बढ़ा. तो अब सनातन को गाली दें, हिंदू को गाली दें, मनु को गाली दे, राम को गाली दें."
कांग्रेस पार्टी लगातार पिछले कुछ चुनाव में दिल्ली में कोई सीट जीत नहीं पाई. इसको लेकर जब बृजभूषण शरण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह राहुल गांधी का दुर्भाग्य है. उन्होंने अपने अगल- बगल के जिन लोगों सलाहकार बनाया है, गलत विचारधारा के लोगों को बनाया है." बृजभूषण सिंह ने कहा, "यह बातें उनकी कही हुई नहीं हैं, जो उन्हें समझाया जाता है, वो वहीं कहते हैं. ऐसे में उनका काम चल रहा है तो चलने दीजिए."
ये भी पढ़ें: यूपी में C फॉर कैट, ग से गमला का जमाना गया? किताबों में होगा बड़ा बदलाव!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
