Tirupati Mandir Laddu: तिरुपति मंदिर में लड्डू विवाद के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता और मैनपुरी डिंपल यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एबीपी न्यूज़ से टेलिफोनिक वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न विभाग लावारिस चल रहा है.


कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मथुरा के साथ साथ अयोध्या बाबा विश्वनाथ के प्रसाद की भी जांच हो. उन्होंने दावा किया मिलावट ज़ोरों पर किया जा रहा है.


पूर्व सांसद ने कहा कि मिलावट खोर हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि जब आंध्र के CM ने जाँच करा दी तो यहाँ भी जाँच होनी चाहिये. बीजेपी नेता ने कहा कि बांग्लादेशी रैकेट काम कर रहा हैं, हर चौराहे हर गाँव नुक्कड़ पर ये लोग नकली खोवा पनीर छेना घी बेच रहे हैं.


स्वामी प्रसाद मौर्य बोले - कोई बाहरी नहीं बल्कि पंडित और पुजारी कर रहे प्रसाद में मिलावट


क्या बोले यूपी सरकार के मंत्री?
तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने के जांच रिपोर्ट को प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने फिर से कराए जाने की बात कहा है. रविंद्र जायसवाल ने कहा कि फिर से जांच करानी चाहिए एक लैब रिपोर्ट को मानले दूसरे लैब में भी जांच करवाना चाहिए. वाराणसी में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल का बालाजी मंदिर प्रसाद में चर्बी युक्त मिलावटी तेल की जांच रिपोर्ट पर बड़ा बयान देते हुए कहां कि एक लैब के रिपोर्ट को मानले इससे अच्छा है दूसरे लैब से भी इसकी जांच करानी चाहिए. जांच को दोबारा कराना ही चाहिए. हो सकता है एक लैब की रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी हो अगर लैब रिपोर्ट सही है अगर इस मामले में कोई दोषी है तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए.