Brij Bhushan Sharan Singh News: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसे लेक कयासों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद ने सीएम योगी की बुलडोजर नीति का विरोध किया है. अपने बेटे के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने कहा कि वो बुलडोज़र नीति के विरोधी हैं. घर बड़ी मुश्किल से बनता है.
बृजभूषण शरण सिंह ने कैसरगंज में अपने बेटे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के समर्थन मोहम्मदपुर में हुई एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, इसी दौरान उनके ये तेवर देखने को मिले. बीजेपी सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "मैंने सार्वजनिक मंच से बोला था बुलडोजर नीति का मैं विरोधी हूं. याद होगा गोरखपुर का एक प्रकरण था, मुझसे पूछा गया था...हमने कहा, बुलडोजर नीति का मैं विरोधी हूं."
बृजभूषण शरण सिंह बोले- घर मुश्किल से बनता है
उन्होंने कहा, घर बड़ी मुश्किल से मिलता है. मेरे भाईयों बृजभूषण शरण सिंह एक ऐसा व्यक्ति हैं जो आपके दुख और दर्द को समझता है. इसीलिए मैंने कहा था घर बड़ी मुश्किल से बनता है और इसी बात की नाराजगी मैं झेल रहा हूं..लेकिन कोई बात नहीं, मैं विरोध करता रहूंगा. बीजेपी सांसद ने आगे कहा, सच्चाइयों के गीत गाना बगावत है तो मैं भी एक बागी हूं. मेरा मजहब बगावत है.
सीएम योगी की बुलडोजर नीति की काफी चर्चा की जाती है. विरोधी दल हमेशा इस नीति पर सवाल उठाते हैं और इसे एक शख़्स के अपराध की सज़ा पूरे परिवार को दिए जाने का आरोप लगाते हैं, तो वहीं अब बृजभूषण शरण सिंह ने भी खुलकर इसका विरोध किया है जिसके बाद कयासों को दौर शुरू हो गया है. इससे पहले भी एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके नेता है वहीं सीएम योगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो यूपी की मुख्यमंत्री हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया हैं. उनकी जगह बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद बृजभूषण लगातार अपने बेटे के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि वो ख़ुद इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अड़े थे लेकिन महिला पहलवानों के आरोपों के बाद हाईकमान ने उनका टिकट काट दिया है. वहीं दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में उनके खिलाफ आरोप भी तय हो गए हैं.
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर जंयत चौधरी बोले- 'एक मजबूत आवाज शांत हो गई'