Wrestlers Protest: 'देश सुप्रीम कोर्ट से चलेगा, जंतर मंतर से नहीं', FIR दर्ज होने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह
Delhi Wrestlers Protest: अयोध्या से आए संतों ने कहा कि कहीं न कहीं इसमें विपक्षी पार्टियों की साजिश है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बदनाम करने के लिए पहलवानों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है.
![Wrestlers Protest: 'देश सुप्रीम कोर्ट से चलेगा, जंतर मंतर से नहीं', FIR दर्ज होने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhushan Sharan Singh Said Country Run Supreme Court not Jantar Mantar on wrestlers Protest Wrestlers Protest: 'देश सुप्रीम कोर्ट से चलेगा, जंतर मंतर से नहीं', FIR दर्ज होने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/4768ae85e8281eff4bcd4c1da8a67e381682776606913487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brij Bhushan Sharan Singh News: कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के समर्थन में अयोध्या से संत गोंडा (Gonda) पहुंचे हैं. इसप कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा कि मैं अयोध्या में पला बढ़ा हूं और मेरा बचपन वहीं बीता है. वहीं सन्तों ने जंतर मंतर पर जाकर सिंह के समर्थन में धरना देनें की बात कही है. बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कुश्ती संघ अध्यक्ष के समर्थन में अयोध्या (Ayodhya) से सैकड़ों की संख्या में साधु संत गोंडा पहुंचे और उनका समर्थन करने का ऐलान करते हुए कहा कि अगर इस तरीके से लगातार धरना चलता रहा तो हम लोग दिल्ली कूच करेंगे. वहां पर हम लोग भी कुश्ती संघ अध्यक्ष के समर्थन में धरना करेंगे.
क्या कहा सांसद ने
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हमनें सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. अब हम मीडिया से बात नहीं करेंगे, जो भी कहना है अयोध्या से आए ये सन्त ही कहेंगे. मेरा बचपन अयोध्या में बीता है. मैं वहीं पला बढ़ा हूं. मैंने संतो की बात सुनी है. उन्होंने कहा है कि देश संविधान से चलता है ना कि जंतर-मंतर से. देश संविधान और सुप्रीम कोर्ट से चलेगा, लेकिन जंतर मंतर से नहीं चलेगा. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो भी बोलना होगा मैं कल बोलूंगा.
संतों ने क्या कहा
अयोध्या से आए संतों ने कहा कि कहीं न कहीं इसमें विपक्षी पार्टियों की साजिश है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बदनाम करने के लिए पहलवानों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है. कहीं ना कहीं इसमें विपक्षी पार्टियों की साजिश है. यह बातें कैसरगंज बीजेपी सांसद के समर्थन में आए अयोध्या के संतो ने कही. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं सांसद ने खुद को निर्दोष बताया है और उन्होंने हर तरह के जांच का सामना करने की बात कही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)