Brijbhushan Sharan Singh News: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा में कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता विनेश फोगाट के सियासी भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है. एबीपी न्यूज़ से टेलीफोनिक वार्ता में पूर्व सांसद ने कहा कि विनेश अपना चुनाव हारेंगी. बीजेपी नेता ने एबीपी न्यूज को दिए अपने पूर्व के साक्षात्कार के संदर्भ में कहा कि मैंने इंटरव्यू में कहा था कि अभी कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा स्क्रिप्ट लिखा जाना बाकी है कि कैसे भाजपा और मोदी सरकार पर ओलंपिक में अपनी चूक पर आरोप लगाया जाये. किन शब्दों में लगाया जाये. मेरी कही बातें सच साबित हुई.
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल और कांग्रेस से विनेश और बजरंग को स्क्रिप्च मिल गई है. उनके इशारे पर भाजपा के ऊपर आरोप मढ़ दिये गये. उन्होंने कहा कि विनेश को आरोप लगाने की आदत है. विनेश अपनी हार की ज़िम्मेदारी दूसरे पर हमेशा से डालती रही है.विनेश दोषारोपण में माहिर है.
'विनेश ने कुश्ती को बदनाम किया'
पूर्व सांसद ने कहा कि विनेश राहुल गांधी के इशारे पर काम कर रहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विनेश ने कुश्ती को बदनामी किया है. कांग्रेस के संदर्भ में बृजभूषण ने दावा किया कि विनेश और बजरंग को शामिल करके कांग्रेस पछताएगी.उन्होंने कहा कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती के माहौल को ख़राब किया है. कहा-कांग्रेस विनेश का इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि हरियाणा चुनाव को जीतने के लिये विनेश और बजरंग मोहरा बने हैं.
कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश को मिला टिकट
शुक्रवार (6 सितंबर) को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का दामन था. वहीं देर रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह दे दी थी. विनेश फोगाट को उनके निवास स्थान यानी चरखी दादरी क्षेत्र की जगह जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. टिकट में नाम आने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर एक नई जिम्मेदारी का एहसास हुआ है. खेल में जो लड़ाई लड़ी, अब उसे राजनीति के मंच से देश और समाज के लिए जारी रखने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: पूर्व BJP सांसद बोले- 'पांडवों ने द्रौपदी को दाव पर लगाया था, हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों पर'