UP News: 'दबदबा तो है...दबदबा तो रहेगा', WFI चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद बृजभूषण के बेटे ने लगाए नारे
Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने संजय सिंह की जीत को लेकर कहा, "मैं इस जीत का श्रेय देश के पहलवानों और WFI के सचिव को देना चाहता हूं."
![UP News: 'दबदबा तो है...दबदबा तो रहेगा', WFI चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद बृजभूषण के बेटे ने लगाए नारे Brij Bhushan Sharan Singh Son Prateek Bhushan Singh Slogan WFI President Election UP News: 'दबदबा तो है...दबदबा तो रहेगा', WFI चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद बृजभूषण के बेटे ने लगाए नारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/7f2fdf1e4af853e414c57d56a6037c1b1703179555412487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WFI President News: भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को चुना गया. वहीं संजय सिंह की जीत के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और गोंडा से बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए फोटो में प्रतीक भूषण के हाथ में एक पोस्टर लगा हुआ है जिस पर लिखा है- दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा यह तो भगवान ने दे रखा है. वहीं इस पोस्टर पर एक तरफ WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और दूसरी तरफ WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह का फोटो लगा हुआ है. इसके साथ ही प्रतीक भूषण ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में साधु-संतों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह हैं जो कह रहे हैं दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा यह तो भगवान ने दे रखा है, जय-जय श्री राम.
— Prateek Bhushan Singh (@PrateekBhushan) December 21, 2023
वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह की जीत को लेकर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "मैं इस जीत का श्रेय देश के पहलवानों और WFI के सचिव को देना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि नई फेडरेशन के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी."
बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह के पैनल ने 15 में से 13 पद पर जीत दर्ज की है. संजय सिंह को इस चुनाव में 40 जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अनिता श्योराण को सिर्फ सात मत मिले. वहीं संजय सिंह ने चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद कहा, "यह देश के हजारों पहलवानों की जीत है जिन्हें पिछले सात से आठ महीनों में नुकसान उठाना पड़ा है." इसके साथ ही संजय सिंह ने महासंघ के अंदर चल रही राजनीति के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हम राजनीति का जवाब राजनीति और कुश्ती का जवाब कुश्ती से देंगे."
केजीएमयू में हड़ताल करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से मिले ब्रजेश पाठक, ESMA लगाने की दी चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)