Wrestlers Protest Against WFI Chief: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत कई पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन को अब राजनीतिक दलों का भी खासा समर्थन मिल रहा है,लेकिन इस पूरे बवाल पर अब तक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की (Akhilesh Yadav) कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जिसकी वजह अब खुद विवादों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बताई है.   


यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वो सच के साथ है. उन्होंने कहा कि "सपा के नेता अखिलेश यादव मुझे बच्चपन से जानते हैं और ज्यादातर पहलवान उत्तर प्रदेश के अंदर यादव समाज से ही आते हैं, जो समाजवादी विचारधारा से आते हैं. अगर यूपी में दस हजार बच्चे पहलवानी करते हैं तो उसमें आठ हजार ऐसे हैं जो समाजवादी परिवार से हैं और उन सबको पता है कि हमारे नेताजी कैसे हैं."


बृजभूषण शरण ने लगाया साजिश का आरोप


बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के सभी आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि ये भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा और पहलवान बजरंग पूनिया पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पहलवानों को पट्टी पढा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी बिना सोचे-समझे आरोप लगा रही है, जबकि कांग्रेस के लोकल नेता मेरे साथ हैं. 


आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदर्शनकारी पहलवानों ने फिर से धरना शुरू कर दिया है. उनकी मांग है कि केंद्र द्वारा गठित समिति की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए. इसके साथ ही वो लगातार बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से इस्तीफा देने और यौन शौषण के आरोप में उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ दो मुकदमें भी दर्ज हो चुके हैं. 


बीजेपी सांसद ने दी ये सफाई


दूसरी तरफ बृजभूषण का कहना है, ‘‘मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है. मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं.'' उन्‍होंने कहा, ''भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है, किन्तु मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं अपराधी नहीं हूं. इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है.''


ये भी पढ़ें- LPG Price: चुनावी मौसम में बड़ा तोहफा, एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के कम हुए दाम, जानें- अपने जिले का रेट