स्वाति मालीवाल मामले पर बोले बृजभूषण शरण सिंह- जो जैसा बोता, वैसा सामने आता है...
Kaiserganj से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने स्वाति मालीवाल के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जो जैसा बोता है वैसा ही सामने आता है.
Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले पर उत्तर प्रदेश स्थित कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. एक टीवी चैनल से बातचीत में बृजभूषण ने आम आदमी पार्टी को घेरा. यूपी तक से बातचीत में बीजेपी नेता ने कहा कि देखिए जिस समय हमारे ऊप ऊपर आरोप लगे थे तो सबसे ज्यादा ड्रामेबाज़ी अगर किसी ने की थी तो आम आदमी पार्टी ने की थी. आज वही चीज़ घूम-फिरकर कर के ... जो जैसा बोता है, वो उसके सामने आता है.
बृजभूषण ने कहा कि हमको लगता है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सीन जो क्रिएट होता है, उस पर भी काम चल चुका है और इसका असर दिल्ली के चुनाव पर पड़ेगा. पहले तो भ्रष्टाचार के आरोप और अब यौन उत्पीड़न के आरोप...तो इसका असर दिल्ली पर पड़ेगा.और किसी दूसरे ने नहीं लगाया है. उनकी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया है.
नड्डा ने बोला जुबानी हमला
उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर सोमवार को उन पर हमला बोला और आरोप लगाया कि चार दिन तक उनकी चुप्पी स्पष्ट रूप से उनके “दोहरे चरित्र और दोहरे मापदंड' को दर्शाती है.
नड्डा ने नयी दिल्ली सीट पर भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के पक्ष में रोड शो किया. रैली के दौरान नड्डा ने कहा कि पूरे देश और दिल्ली का माहौल मोदी को आशीर्वाद देने के पक्ष में है. नड्डा ने याद दिलाया कि केजरीवाल के सरकारी आवास में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ मारपीट हुई थी.
नड्डा ने कहा, 'यह उनकी कार्यशैली है. केजरीवाल की चार दिन तक चुप्पी और माइक्रोफोन को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाना स्पष्ट रूप से उनके दोहरे चरित्र व दोहरे मापदंड को दर्शाता है.'