'जो हल्के में ले रहे हैं वो...', मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद को लेकर दिए बयान का समर्थन किया और कहा कि वो जो बयान देते हैं बहुत सोच समझ कर देते हैं.
Brij Bhushan Sharan Singh: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद को लेकर दिए गए बयान पर जमकर सियासत देखने को मिल रही है. विपक्षी दल इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों ले रहे हैं. तमाम बयानबाजियों के बीच कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान का सामने आया है, जिसमें उन्होंने भागवत के बयान का समर्थन किया और कहा कि जो उनके बयान के हल्के में ले रहे हैं वो बड़ी गलती कर रहे हैं.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं भागवत जी के बयान को लेकर पूर्णतया सहमत हूं वह बड़े लोग हैं जो भी बयान देते हैं बहुत सोच समझ कर देते हैं और जो उनके बयान को हल्के में ले रहे हैं वह कहीं ना कहीं गलती कर रहे हैं.
आरएसएस प्रमुख के बयान का समर्थन
बृजभूषण शरण सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य में भी मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए उसे ठीक ठहराया गया है. बता दें कि बीते दिनों आरएसएस प्रमुख एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश में मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उभरने पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने लोगों को ऐसे मुद्दों को न उठाने की सलाह दी और कहा कि मंदिर-मस्जिद विवादों को उछालकर और सांप्रदायिक विभाजन फैलाकर कोई भी हिंदुओं का नेता नहीं बन सकता.
आरएसएस के मुखपत्र पाञ्चजन्य मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद को लेकर दिए बयान का समर्थन किया गया है. मुखपत्र में लिखा कि भागवत में समाज से विवेकशील दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया गया है. मंदिर हिन्दुओं की श्रद्धा का केंद्र है लेकिन इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना स्वीकार्य नहीं. आज के दौर में मंदिर से जुड़े विषयों पर अनावश्यक बहस और भ्रामक प्रचार चिंताजनक प्रवृत्ति है.
महाकुंभ में संतों ने जलाया गुरपतवंत सिंह पन्नू का पोस्टर, कहा- 'उस जैसे आतंकी का खात्मा...'