UP Assembly Election 2022: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बृजलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे माफियाओं और आतंकवादियों को संरक्षण दिया जाता है और योगी सरकार में इनपर बुलडोजर चलाया जाता है. वे महबूबा मुफ्ती पर तीखा प्रहार करते हुए नजर आए. साथ ही इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जॉइनिंग कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह और मंत्री मोहसिन रजा ने बसपा के दो नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई.
सपा ने गुंडों माफियाओं को संरक्षण दिया-बृजलाल
बृजलाल सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार में अपराधियों और गुंडा माफियाओं को संरक्षण दिया गया. इतना ही नहीं इसी सरकार के दौरान 15 आतंकवादियों पर से मुकदमे भी वापस किए गए जिससे साफ जाहिर होता है कि समाजवादी पार्टी हमेशा से गुंडे माफियाओं और आतंकवादियों को संरक्षण देती रही.
सपा सरकार में पलायन और दंगे होते हैं-बृजलाल
बृजलाल यहीं नहीं रुके उन्होंने अखिलेश यादव और उनकी सरकार पर एक के बाद के हमले किए और आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में पलायन होता है, दंगे होते हैं और दलित, शोषित, वंचितों का शोषण होता है. सपा सरकार में दलित समाज से आने वाले अधिकारियों को किनारे लगा दिया जाता है और एक विशेष वर्ग के लोगों को अच्छी जगह पोस्टिंग दी जाती है.
योगी मोदी के खिलाफ इंटरनेशनल साजिश-बृजलाल
बृजलाल ने कहा महबूबा मुफ्ती का सीधा समर्थन पाकिस्तान को रहता है यह कौन नहीं जानता. आतंकवादियों को समर्थक करने वाले परेशान हैं. आज मोदी और योगी के खिलाफ एक इंटरनेशनल साजिश हो रही है और इस साजिश में समाजवादी पार्टी भी शामिल है. मोदी और योगी के राज में आतंकी सांठगांठ सफल नहीं होगा इसलिए आतंकियों और गुंडे माफियाओं को संरक्षण देने वाले परेशान हैं.
ये दो बसपा नेता शामिल हुए बीजेपी में
आज बसपा छोड़कर दो नेताओं ने अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. जिन बसपा के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली उसमें बसपा के महेश पाल और अनिल सिंह कुरील शामिल है. इन दोनों नेताओं के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी किसी को जबरन नहीं शामिल कर रही-मोहसिन रजा
बता दें कि योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है जिसको लेकर विपक्ष हैरान और परेशान है. भारतीय जनता पार्टी किसी को जबरन अपनी पार्टी में शामिल नहीं कर रही है ना ही कोई लालच दे रही है लोग अपनी इच्छा से बिना लालच के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी जनहित में काम करती है. सभी धर्म और सभी मजहब के लोगों का सम्मान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: चुनावी रैलियां बंद होने से कारोबारियों को लगी चपत, लाखों का हो रहा नुकसान