Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 100 से कम सीटों पर समेटने की बात कही थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से बने माहौल का लाभ उठाते हुए भाजपा विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए. कुमार ने कहा कि यह गठबंधन जल्दी से जल्दी होना चाहिए ताकि लोकसभा में अभी 300 से ज्यादा सीटों वाली भाजपा को अगले साल होने वाले आम चुनाव में 100 से भी नीचे सीटों पर समेटा जा सके.


बलरामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाबरी ने कहा, ''कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. कांग्रेस को साथ लिए बिना लड़ाई (भाजपा के खिलाफ) संभव नहीं है. यह सोच देश हित में है.'' उन्होंने कहा, ''देश को बचाना पहला मुद्दा है. देश बचेगा तो राजनीति होगी और राजनीति होगी तो सबको लाभ मिलेगा. हम सब लोग मिलकर अपनी अपनी जगह लड़ाई लड़ें तो बीजेपी को 100 का आंकड़ा पार करने में लाले पड़ जाएंगे.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि कहा कि जो पार्टियां देश के हित में काम करना चाहती हैं वे कांग्रेस के साथ आएं.


जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए- खाबरी
जातिगत जनगणना पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए खाबरी ने कहा, ''जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए क्योंकि तभी पता लगेगा कि किसकी कितनी संख्या है.'' उन्होंने सवाल किया, ''जब जानवरों की गणना हो सकती है, पेड़ पौधों की गणना हो सकती है तो जातीय जनगणना क्यों नहीं हो सकती है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि जातीय जनगणना हो.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कानपुर देहात जिले में हाल में एक मां-बेटी की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ''भाजपा की बुलडोजर नीति ने लोगों को निगलना शुरू कर दिया है और भाजपा की इस नीति का पूरे देश में विरोध होना चाहिए.'' उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि कांग्रेस को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से बने माहौल का लाभ उठाते हुए भाजपा विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए.


Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM


जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के नेता ने कहा कि यह गठबंधन जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि लोकसभा में अभी 300 से ज्यादा सीटों वाली भाजपा को अगले साल होने वाले आम चुनाव में 100 से भी नीचे सीटों पर समेटा जा सके. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ओर मुड़ते हुए कहा, ''मैं कांग्रेस में अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि यात्रा बहुत अच्छी रही. लेकिन उन्हें यहां नहीं रुकना चाहिए.''