Varanasi Beggar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक स्टार्टअप के माध्यम से शहर को पूरी तरह भिखारी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. स्टार्टअप के माध्यम से शहर में भीख मांगने वाले बच्चे और हर उम्र के लोगों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा यह भी पहल गई की गई है कि जो भी इन्हें वाराणसी के बेगर कॉरपोरेशन तक पहुंचाएगा उन्हें एक हजार के इनाम से पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसके साथ ही भीख मांगने के लिए मजबूर इन असहाय लोगों को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.


बनारस में 6000 से अधिक भिखारी


चंद्र मिश्रा ने बातचीत के दौरान बताया कि हम स्टार्टअप के माध्यम से शहर को पूरी तरह भिखारी मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं. वर्तमान आंकड़ों की बात करें तो शहर में 6000 से अधिक लोग आर्थिक तंगी की वजह से भीख मांगने को मजबूर होते हैं, लेकिन 2022 में शुरू हुए इस स्टार्टअप के माध्यम से हम यह प्रयास कर रहे हैं कि वाराणसी जिले में भीख मांगने वाले लोगों को समाज के प्रमुख धारा से जोड़कर, उन्हें रोजगार के लिए सशक्त बनाया जाए. इसी को देखते हुए बैग बनाने के लिए प्रशिक्षण, पूजन सामग्री व अन्य फल फूल की दुकान शुरू करने के लिए उन्हें मदद प्रदान की जा रही है.


2027 तक भिखारियों से मुक्त होगा वाराणसी


उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 2024 में हम अपने अभियान को और तेजी देते हुए 2027 तक शहर को पूरी तरह भिखारी मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं. वर्तमान समय में भी कई ऐसे लोग हैं जो भीख मांगने के लिए मजबूर थे लेकिन इस प्रयास के माध्यम से अब वह प्रति माह 12 हजार रुपये कमा रहे हैं और समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं. 


भिखारी लाने पर मिलेगा इनाम


उन्होंने वाराणसी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब शहर में अगर ऐसे लोग दिखे तो उन्हें भीख देने की बजाए हम तक पहुंचाएं, जिससे उनके जीवन को एक नई दिशा प्रदान किया जा सके. इसके अलावा भीख मांगने वालों को हम तक पहुंचने वाले लोगों को भी इनाम के रूप में एक हजार रुपये दिये जाएंगे. ऐसे में अगर आप वाराणसी को भिखारियों से मुक्त करना चाहते हैं तो आप इस संस्था के मोबाइल नंबर 9336109052 पर कॉल कर उन्हें सूचित कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः


UP Politics: चुनाव के रिजल्ट्स ने बसपा, सपा और कांग्रेस को किया मजबूर? अब यूपी में 2024 के लिए बनेगी नई रणनीति