एक्सप्लोरर

Rudraprayag: अंग्रेजों ने दिया था चोपता-दुगलबिट्टा को मिनी स्विटजरलैंड का नाम, सरकार के पर्यटन सर्किट बनाने के दावे हवाई साबित

Uttarakhand News: चोपता-दुगलबिट्टा को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए चार साल पहले पर्यटन विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

Rudraprayag News: अंग्रेजों के भारत आते ही हिल स्टेशनों का कॉन्सेप्ट शुरू हो गया था. उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल सहित कई बड़े-छोटे हिल स्टेशनों को अंग्रेजों ने ही बसाया था. रुद्रप्रयाग में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात चोपता-दुगलबिट्ठा को भी अंग्रेजों की ही देन माना जाता है. साल 1925 में अंग्रेजों ने यहां पर डाक बंगला बना दिया था, जो आज भी मौजूद है.

ब्रिटिश शासकों ने भारत की गर्मी से बचने के लिए ऊंचाई पर इन पहाड़ी जगहों को चिन्हित किया. इन हिल स्टेशनों को समर ओरिएंट्स के रूप में भी जाना जाता है. उस दौरान ब्रिटिश शासक और उनके परिवार वनस्पतियों और जीवों का आनंद लेने के लिए पहाड़ी जगहों पर जाया करते थे. अंग्रेज जब भारत आए, उस दौरान उनके लिए किसी भी तरह के मनोरंजन स्थान नहीं थे. उन्होंने वादियों में अपनी छुट्टियां बिताने की तरकीब निकाली और उन्होंने पहाड़ी को काटकर रास्ते बनाने शुरू करवा दिए.उन जगहों पर गेस्टहॉउस भी बनवाए गए.

आज केन्द्र और राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण चोपता जैसे हिल स्टेशनों में पर्यटकों को सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं. सैंचुरी एरिया का रोना रोने वाली सरकार एक पक्का शौचालय तक मिनी स्विटजरलैंड चोपता-दुगलबिट्टा में नहीं बना पाई है, जबकि हर साल इस टूरिस्ट पैलेस में पर्यटकों की आमद बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही बिजली और दूर संचार जैसी आवश्यक सुविधाएं भी चोपता में नहीं हैं, जिस कारण पर्यटकों में मायूसी देखने को मिलती है.

चार साल पहले भेजा गया था प्रस्ताव
औली की तर्ज पर जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चोपता-दुगलबिट्टा को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की बात हुई. चार साल पहले पर्यटन विभाग की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया. लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. नतीजा, सात किमी क्षेत्रफल में फैला यह खूबसूरत बुग्याली क्षेत्र आज भी उपेक्षित पड़ा हुआ है. 

समुद्रतल से 8500 फीट की ऊंचाई पर लगभग सात किमी क्षेत्रफल में विस्तारित दुगलबिट्टा पर्यटन की अपार संभावनाएं समेटे हुए है. यहां के खूबसूरत ढलानी बुग्याल (मखमली घास के मैदान), ताल, दुर्लभ प्रजाति की वनस्पति और फूल पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. कुछ साल पहले दुगलबिट्टा को चोपता, तुंगनाथ, देवरियाताल से जोड़कर पर्यटक सर्किट के रूप में विकसित करने की रूपरेखा पर्यटन विभाग ने तैयार की थी.लेकिन, मामला प्रस्ताव बनाने से आगे नहीं बढ़ पाया.

दुगलबिट्ठा में आज भी मौजूद है डाक बंगला
रुद्रप्रयाग जिले का दुगलबिट्टा चोपता हिल स्टेशन पहले उतना अधिक प्रसिद्ध नहीं था, लेकिन अब यहां पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.पिछले कुछ सालों से यहां पर्यटक लगातार आ रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि दुगलबिट्टा शब्द अर्थ दो पहाड़ों के बीच का स्थान होता है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सर्दी के समय में सैलानी यहां पहुंचते हैं. सर्दियों के समय में चोपता और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बर्फबारी होती है. ऐसे समय में न सिर्फ स्थानीय बल्कि देश-विदेश के पर्यटक यहां जाना पसंद करते हैं. दुगलबिट्ठा में ही अंग्रेजों द्वारा 1925 में बनाया गया डाक बंगला आज भी यहां मौजूद है. जिला प्रशासन के नियंत्रण में इसका संचालन हो रहा है.

मिनी स्विटजरैलंड में सुविधाओं का अभाव
रुद्रप्रयाग जिले में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम विख्यात चोपता में एक स्थायी शौचालय तक की व्यवस्था नहीं हो पाई है. चोपता में एक भी सफाई कर्मी मौजूद नहीं है.अभी तक ईको डेवलपमेंट कमेटी का गठन तक नहीं हो पाया है. विश्वविख्यात चोपता में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सरकार व्यवस्थाएं नहीं जुटा पा रही है. सालभर देश-विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक दुगलबिट्टा चोपता की हसीन वादियों का दीदार करने आते हैं, लेकिन अभी भी इन क्षेत्रों में विद्युत, शौचालय, पेयजल, साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं नहीं हो पाई है.

इतना ही नहीं 2018 के अक्तूबर माह में राज्य सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट के जरिए पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए 13 जिलों के 13 नए थीम बेस्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने का ऐलान किया. इसमें चोपता का चयन ईको टूरिज्म के लिए किया गया. इसके बावजूद आज तक कुछ नहीं हुआ. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक चोपता पहुंचते हैं. तृतीय केदार तुंगनाथ, केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव होने के कारण यहां तीर्थयात्रियों का भी तांता लगा रहता है. इसके बावजूद सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है.

केन्द्र और राज्य सरकार की उदासीनता के चलते मिनी स्विटजरलैंड चोपता में सुविधाएं नहीं जुटाई जा रही हैं. लम्बे समय से चोपता में दूर संचार और बिजली व्यवस्था की मांग की जा रही है, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई है. स्थानीय निवासी अशोक चैधरी ने कहा कि सरकार को मिनी स्विटजरलैंड चोपता में सुविधाएं देनी चाहिए.आज के समय में चोपता में बिजली, दूर संचार के साथ ही शौचालय तक की सुविधा नहीं है. जिला प्रशासन का चोपता में कोई सिस्टम ही नहीं है. बाहर से आ रहे पर्यटक गंदगी फैलाकर चले जा रहे हैं. इस ओर ध्यान देने की खास जरूरत है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि मिनी स्विटजरलैंड चोपता में दूरसंचार और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाएं देने के नाम पर सैंचुरी एरिया का रोना रोया जा रहा है, जबकि केदारनाथ में रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां केदारनाथ जैसे महत्वपूर्ण स्थान में सैंचुरी एरिया को दरकिनार कर रोप-वे का निर्माण किया जा सकता है तो पर्यटक स्थलों में बिजली और दूर संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में राज्य और केन्द्र सरकार क्यों फेलियर साबित हो रही है.

हर साल लाखों की संख्या में सैलानी चोपता पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं मिलने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है. वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि चोपता में वन क्षेत्र होने के कारण निर्माण कार्य नहीं किये जा सकते हैं. ऐसे में वन विभाग और स्थानीय स्तर पर इको डेवलपमेंट समिति का गठन किया जा रहा है, जिससे वन क्षेत्र होने के बावजूद शौचालय का निर्माण कर सके. इसके अलावा बिजली की समस्या का भी समाधान कर सकें.पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए जो भी सुविधाएं दी जा सकेंगी, उसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-

UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी MLC चुनाव में मतगणना जारी, कानपुर में अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हंगामा

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

CJI Chandrachud News: नेताओं से जजों की मुलाकात पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़- मिलते हैं पर ये मतलब नहीं कि...
नेताओं से जजों की मुलाकात पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़- मिलते हैं पर ये मतलब नहीं कि...
'जेठालाल...वजन कम हो गया?' जब दिलीप जोशी को देखकर पीएम मोदी ने पूछा था सवाल, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
'जेठालाल वजन कम हो गया?' जब दिलीप जोशी को देखकर पीएम मोदी ने पूछा था सवाल
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र की इन 2 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र की इन 2 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट
IND vs NZ Test: 'रोहित को छोड़नी चाहिए T20 वाली मानसिकता', पूर्व क्रिकेटर कप्तान को लेकर क्यों कहा ऐसा
'रोहित को छोड़नी चाहिए T20 वाली मानसिकता', पूर्व क्रिकेटर की कप्तान को सलाह
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election: सीट का घमासान...कब निकलेगा समाधान ? Mahadangal With Chitra Tripathi | ABP NewsRonu Majumdar का Flutist बनने का सफर,Kishore का अंदाज, R.D Burman की Composing SkillsLucknow Police Custody Death: मोहित की हिरासत का CCTV वीडियो सामने आया...'सच दिखा' ! ABP NewsSanjay Raut Interview : महाराष्ट्र चुनाव और MVA के सीट बंटवारे पर संजय राउत का धमाकेदार इंटरव्यू

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
CJI Chandrachud News: नेताओं से जजों की मुलाकात पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़- मिलते हैं पर ये मतलब नहीं कि...
नेताओं से जजों की मुलाकात पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़- मिलते हैं पर ये मतलब नहीं कि...
'जेठालाल...वजन कम हो गया?' जब दिलीप जोशी को देखकर पीएम मोदी ने पूछा था सवाल, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
'जेठालाल वजन कम हो गया?' जब दिलीप जोशी को देखकर पीएम मोदी ने पूछा था सवाल
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र की इन 2 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र की इन 2 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट
IND vs NZ Test: 'रोहित को छोड़नी चाहिए T20 वाली मानसिकता', पूर्व क्रिकेटर कप्तान को लेकर क्यों कहा ऐसा
'रोहित को छोड़नी चाहिए T20 वाली मानसिकता', पूर्व क्रिकेटर की कप्तान को सलाह
'अगर यूक्रेन ने फिर किया रूस पर हमला तो करारा जवाब देंगे', जानिए पुतिन की इस चेतावनी का क्या होगा असर?
'अगर यूक्रेन ने फिर किया रूस पर हमला तो करारा जवाब देंगे', जानिए पुतिन की इस चेतावनी का क्या होगा असर?
Ratan Tata: रतन टाटा की वजह से नोएल टाटा के हाथ से फिसल गई थी टाटा संस, जानिए आखिर क्या हुआ था
रतन टाटा की वजह से नोएल टाटा के हाथ से फिसल गई थी टाटा संस, जानिए आखिर क्या हुआ था
Exclusive: उद्धव ठाकरे ही होंगे CM? महाराष्ट्र चुनाव से पहले संजय राउत ने दिया जवाब, नाना पटोले की नाराजगी पर भी बोले
उद्धव ठाकरे ही होंगे CM? महाराष्ट्र चुनाव से पहले संजय राउत ने दिया जवाब, नाना पटोले की नाराजगी पर भी बोले
Sridhar Vembu: एलन मस्क सच्चे देशभक्त, विवादों में फंसे टेस्ला मालिक के पक्ष में खड़े हुए जोहो सीईओ श्रीधर वेम्बू
एलन मस्क सच्चे देशभक्त, विवादों में फंसे टेस्ला मालिक के पक्ष में खड़े हुए श्रीधर वेम्बू
Embed widget