UP News: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने सुनी मोरारी बापू की रामकथा, ऋषि सुनक पर क्या बोले अयोध्या के साधु संत?
Morari Bapu Ram Katha: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ऋषि सुनक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद भी ऋषि सुनक भारत की भूमि को नहीं भूले.
UP News: स्वतंत्रता दिवस पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में मोरारी बापू (Morari Bapu) की रामकथा चल रही थी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) अचानक रामकथा सुनने पहुंच गए. उन्होंने आम आदमी की तरह कुर्सी पर बैठकर हिंदू कथावाचक की रामकथा सुनी. ऋषि सुनक के जय सियाराम का जयकारा लगाने से अयोध्या में साधु-संत काफी खुश हैं. संबोधन में ऋषि सुनक ने कहा कि मैं एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि हिंदू के नाते रामकथा सुनने आया हूं.
मोरारी बापू की रामकथा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ऋषि सुनक की तारीफ की. उन्होंने कहा, सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद भी ऋषि सुनक भारत की भूमि को नहीं भूले. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने खुद को हिंदू बताया. रामकथा सुनने आए ऋषि सुनक ने मोरारी बापू को नमन किया. उन्होंने जय सियाराम का उद्घोष भी किया. उन्होंने कहा कि ऋषि सुनक का व्यवहार महानता को दर्शाता है. महान व्यक्ति पूर्वजों की भूमि को कभी नहीं भूलता. आचार्य सत्येंद्र दास ने ऋषि सुनक को राम लला की ओर से शुभकामनाएं दी.
ऋषि सुनक से अयोध्या के साधु-संत हुए प्रसन्न
उन्होंने बताया कि ऋषि सुनक की भावनाएं भारत की भूमि के साथ हैं. मोरारी बापू के करीबी कथावाचक जगतगुरु रामदिनेशाचार्य ने हिंदुओं को संपूर्ण मानव जाति का आदर्श बताया. उन्होंने कहा कि ऋषि सुनक हिंदुस्तान से बाहर हिंदू परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू की ऊर्जा और चेतना संपूर्ण विश्व को प्रेरित करती है. इसलिए मुरारी बापू की कथा में ऋषि सुनक ने जय सियाराम का उद्घोष किया. ऋषि मुनियों ने कई हजार वर्ष पहले विश्व कल्याण की कामना की थी. वसुदेव कुटुंबकम की कामना करने वाला भारत है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुद को हिंदू बताया. उन्होंने जय श्री राम का नारा भी लगाया.