मुजफ्फरनगर: खेत में खुदाई के दौरान मिली अंग्रेजों के जमाने की तोप, आप भी देखें तस्वीर
मुजफ्फरनगर के हरिनगर गांव में एक खेत में तोप दबी मिली। यह तोप ब्रिटिश काल की बताई जा रही है। तोप की जांच के लिए बुधवार को पुरातत्त्व विभाग की टीम पुरकाजी स्थित सुलीवाला बाग पहुंची है।
![मुजफ्फरनगर: खेत में खुदाई के दौरान मिली अंग्रेजों के जमाने की तोप, आप भी देखें तस्वीर british time cannon recovered from muzaffarnagar मुजफ्फरनगर: खेत में खुदाई के दौरान मिली अंग्रेजों के जमाने की तोप, आप भी देखें तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/23163844/cannon1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। पुरकाजी नगर पंचायत के हरिनगर गांव से ब्रिटिश काल की तोप मिली है। सोमवार को एक खेत में खुदाई के दौरान ये तोप मिली थी। तोप की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। तोप को भारतीय किसान यूनियन ओर क्षेत्र के लोगों ने सुलीवाला बाग में रखवा दिया।
तोप की जांच के लिए बुधवार को पुरातत्त्व विभाग की टीम पुरकाजी स्थित सुलीवाला बाग पहुंची। पुरातत्त्व विभाग टीम के सदस्य डॉक्टर विनय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा सूचना मिली थी कि प्राचीन तोप प्राप्त हुई है। इसी की जांच के लिए टीम यहां पहुंची है।
डॉ गुप्ता ने बताया कि ये एक विशिष्ट खोज है। तोप को पहले भारतीय प्राचीन सर्वेक्षण के पास भेजा जाना चाहिए। सफाई के बाद यह पता चल जाएगा कि यह कितनी प्राचीन है, किस काल की है और इसका कितना महत्व है। इसी के बाद इस बात का निर्णय लिया जाएगा कि तोप जिला प्रशासन कौ सौंपी जाए या फिर भारत सरकार इसे अपने पास रखेगी।
वहीं, भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने वायदा किया था कि सुलीवाला बाग को शहीद स्थल बनाकर रहेंगे। अब पूरे हिंदुस्तान के सामने सच आ चुका है। ये तोपे उन शहीदों के शौर्य का प्रतीक है, जिन्होंने 1857 में अपनी जान की कुर्बानी दी। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को यहां धव्जारोहण किया जायेगा।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)