नैनीताल. झीलों की नगरी नैनीताल में शुक्रवार रात आग का तांडव देखने को मिला. यहां भीषण आग के कारण ब्रिटिशकालीन कोठी जलकर खाक हो गई. मार्ग संकरा होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने में कई मुश्किलें आई.


बताया जा रहा है कि आग पहले मल्लीताल के आरिफ होटल क्षेत्र में एक भवन में लगी. आग देखते ही देखते पूरे भवन में फैल गई. पुराने आवासीय भवन में सेवानिवृत्त प्रोफेसर पीसी तिवारी और प्रकाश पाण्डे रहते हैं. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर कुछ समय पहले ही घर से बाहर गए हुए थे. आग ने बगल वाली ब्रिटिशकालीन कोठी को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग में ये भवन भी जलकर खाक हो गया.


लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश
आग लगने की जानकारी फौरन फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने तक स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और नल के पानी से आग बुझाने की कोशिश की. आग इतनी तेज थी कि इसे पूरे शहर से साफ देखा जा सकता था. लकड़ी के इस ऐतिहासिक भवन में आग ने भयावह रूप ले लिया. क्षेत्र के आसपास के पानी के हाइड्रेंट भी काम नहीं कर सके. आग लगने का साफ कारण तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट भी एक कारण माना जा रहा है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: इलाहाबाद HC में लव जिहाद कानून के खिलाफ याचिका, उत्पीड़न का लगा आरोप


यूपी में जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस, भगवा साड़ी और माथे पर तिलक लगाये सामने आई प्रियंका गांधी की नई तस्वीर