Aligarh Murder News: अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के मामू भांजा में एक दहशतगर्द जीजा ने घर में घुसकर अपनी साली पर धारदार चाकू से कातिलाना हमला कर घायल कर दिया. परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा घर से बाहर भागते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.


इस मामले में पीड़ित महिला के बेटे का कहना है कि उसकी मां के ऊपर मौसा ने हमले से पहले गंदी-गंदी गालियां दी. मौसा ने उसकी मां के शरीर पर चाकू से चार से पांच जगह हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जहां घटना के दौरान उसकी मां के साथ घर के अंदर उसकी बहनों के साथ चाची ऊपर के मंजिल पर मौजूद थी. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने से पहले उसका मौसा गली के अंदर इधर-उधर टहल रहा था. मौका पाकर मौसा घर के अंदर घुस गया और बहनों के साथ घर में मौजूद उसकी मां को दबोच लिया उसके ऊपर चाकुओं से कातिलाना हमला करने के बाद वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गया.


केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हमले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.जिस पर क्षेत्रीय पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. परिजनों ने घायल महिला को इलाज के जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को नाजुक देखते हुए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.


परिजनों ने आरोपी मौसा पर फोन पर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया हैं. घटना को लेकर क्षेत्रअधिकारी द्वितीय का कहना है कि एक महिला को मामू भांजा में चाकू मार दिया गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. जानकारी करने पर पता चला कि चाकू मारने वाला व्यक्ति और महिला दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. वहीं इस पूरे मामले में मुकदमा लिखवाकर कार्रवाई कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें: Unnao News: उन्नाव में भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त