Basti Land Dispute Murder: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में ससुराल की जमीन पर कब्जे को लेकर जीजा ने अपनी सगी साली को मौत के घाट उतार दिया. जीजा और साली के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच बचाव के लिए आई छोटी लडकी और मृतक का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव की है. गांव में रहने वाले सीताराम ने 3 वर्ष पहले अपनी तीनों लड़कियों कुसमा देवी, कुशलावती देवी और इशलावती देवी के नाम जमीन को बराबर-बराबर बैनामा कर दिया था. लेकिन, कुछ जमीन का हिस्सा बैनामा नहीं हो पाया था जिसके चलते वर्षों से विवाद चल रहा था.
मौके पर हो गई मौत
मंगलवार को देर रात घर के बरामदे में सो रही कुशलावती, उसकी बहन इशलावती और बेटे अंगद के ऊपर अचानक रामफेर और कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमें, छोटी बहन इशलावती और उसके बेटे अंगद गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, आरोपी कुशलावती को बरामदे से खींचकर बाहर ले आए और धारदार हथियार से उसका गला काटकर फरार हो गए. महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष कलवारी ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल बस्ती भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया की कलवारी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने चाकू और कुल्हाड़ी से एक महिला की हत्या कर दी है. मृतका के पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही घटना का सफल आनवारण कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: