शामली, एबीपी गंगा। शामली में भाई द्वारा चचेरे भाई की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जमीनी विवाद के चलते भाई ने अपने चचेरे भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और हत्या की इस पूरी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव जलालपुर का है। जहां पर बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों में आपस में कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में विवाद हो गया और भाई ने अपने चचेरे भाई को मारपीट कर बुरी तरीके से घायल कर दिया और हत्यारा भाई पूरी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घायल के परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन बीच में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


हत्या की इस वारदात के बारे में सीओ शामली जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना आदर्शमण्डी क्षेत्र के गांव जलालपुर में आज सुबह एक सूचना प्राप्त हुई कि गांव में कल शाम दो चचेरे भाइयो में जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था और उसी झगड़े के बाद नरेश नाम का व्यक्ति को उसके परिजन अस्पताल ले गए थे जहाँ डॉक्टर के द्वारा उसके हार्ट का इलाज किया गया, उसका ईसीजी किया गया उसके बाद उसको मेरठ रेफर किया गया था। सुबह उनके द्वारा सूचना दी गयी कि उसी झगड़े के दौरान उसकी मौत हो गयी है। तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


उन्होंने कहा कि घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है और इसमें आगे की जो वैधानिक कानूनी कार्यवाही है वो की जा रही है। नरेश की बॉडी को देखने से उसकी बॉडी पर जाहिर कोई चोट के निशान नहीं है, पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा। अभी तक जानकारी में ये आया है मृतक नरेश हार्ट का मरीज था और उसका इलाज भी चल रहा था। अभी इसमे कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।