एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में बुधवार को रेप पीड़िता के भाई की उसकी बहन के साथ रेप करने के आरोपियों ने अपने साथियों के साथ दिन दहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. रेप के आरोपी दबंग लगातार रेप पीड़िता के भाई को मामले में फैसला करने की धमकी दे रहे थे और फैसला न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसकी शिकायत रेप पीड़िता के वादी भाई अनुज ने थाना जसरथपुर, एसपी एटा, आईजी पुलिस, राष्ट्रीय महिला आयोग, डीजीपी और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
एटा जनपद के जसरथ पुर थाना क्षेत्र में दहेलिया पूठ गांव में लगभग डेढ़ महीने 27 सितंबर को पहले गांव का ही एक युवक सनोज गांव की ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया था. जिसमे थाना जसरथपुर में मुकदमा अपराध संख्या 186/220 धारा 363,366 और 8 पोक्सो एक्ट लिखा गया था. इस घटना में सनोज नाम का आरोपी अभी भी एटा जेल में है.
बाद में लड़की ने अपहरण से मुक्त होने के बाद 161 और 164 के न्यायालय में दिए बयान में गांव के ही जितेंद्र यादव और हिमांशु शर्मा पर भी रेप करने का आरोप लगाया था और मथुरा प्रसाद, बिटोली देवी और संजीव को भी आरोपी बनाया था.
सुरक्षा मांगी गई लेकिन नहीं हुई सुनवाई
इस बीच रेप पीड़िता के भाई और इस केस के वादी अनुज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा को एक पत्र लिखकर इस मामले में फरार आरोपियों जो 161 और 164 के रेप पीड़िता ने अपने बयान में जितेंद्र कुमार, हिमांशु शर्मा, मथुरा प्रसाद, बिटोली देवी और संजीव कुमार दर्ज कराए थे, की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न करने और इन आरोपियों द्वारा रेप पीड़ित लड़की के इस केस के वादी भाई अनुज और अन्य परिजनों को इस केस में समझौता न करने पर परिवार सहित जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई थी.
यही नहीं, रेप पीड़िता के परिजनों ने रेप और अपहरण के दबंग आरोपियों से परिजनों की जान माल की सुरक्षा प्रदान करने हेतु थाना जसरथपुर, एसएसपी एटा,आईजी जोन, डीजीपी, राष्ट्रीय महिला आयोग और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी रजिस्टर्ड डाक से शिकायत करके रेप पीड़िता के परिवार की जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई गई थी, पर कहीं भी सुनवाई नहीं हुई और अपनी धमकी "समझौता न करने पर परिजनों को जान से मार देने" को पूरा करते हुए दबंग आरोपियों ने दिन दहाड़े रेप पीड़िता के भाई अरविंद को जोकि दबंग आरोपियों के भय से अपनी मां, बहन, भाई और मवेशियों सहित गांव से पलायन कर गया था, दिल्ली से गांव आने पर उसके घर में ही घुसकर रेप के आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गए. मृतक के भाई अनुज की तहरीर पर जसरथपुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 302 के तहत वादी की बहन के साथ रेप के आरोपी जितेंद्र यादव और हिमांशु शर्मा सहित प्रेम सिंह और रज्जन सहित 4 नाम जद आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
क्या कहना है एसएसपी का
एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने इस पूरी घटना पर बताया कि थाना जसरथपुर क्षेत्र के एक गांव मे लगभग 22 वर्ष के युवक का शव उसके मकान के अंदर मिला है. परिजन की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रहीं हैं जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी करके कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
मृतक के चाचा शशि भूषण सारस्वत ने बताया कि मृतक मेरा भतीजा है. दिल्ली से आया है. डेढ़ माह पूर्व मेरी भतीजी को गांव के कुछ लोग ले गए थे, जिसमे तीन चार मुलजिम अभी भी फरार चल रहे हैं. इस केस के आरोपियों से परिवार की सुरक्षा के लिए एसओ जसरथ पुर, एसएसपी एटा, आई जी, डीजीपी, और राष्ट्रीय महिला आयोग को एक माह पूर्व खत लिखा गया था और तीन दिन पहले मैं खुद आईजी साहब से मिलकर आया था.
मृतक के भाई और अपहरण व रेप केस के वादी अनुज शर्मा ने बताया कि हमने पूर्व में ही पुलिस को एसपी एटा,आईजी अलीगढ़, थाना जसरथपुर को लिखित में बताया था कि हम लोगों को रेप के आरोपियों से जान का खतरा है, उसके बाद भी हमारे भाई की प्रेम सिंह, जितेंद्र, हिमांशू और रज्जन ने हमारे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. एफआईआर में कहा गया है कि जब प्रार्थी अनुज और उसके भाई अरुण ने मृतक भाई अरविंद को बचाने की कोशिश की तो इनके ऊपर भी जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए हथियार लहराते हुए भाग गए.
ये भी पढ़ें.
लव जिहाद कानून पर AIMIM सांसद बोले, 'बीजेपी को नकवी, शाहनवाज हुसैन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए'