Kanpur Suicide Case On Raksha Bandhan: भाई बहन के अटूट रिश्ते को धागे में बांधने वाले रक्षा बंधन के त्योहार पर एक बहन ने भाई से नाराज होकर खुद को काल के गाल में समा दिया. रक्षा बंधन में राखी बांधने के मुहूर्त के बीच चल रहे भद्रा नक्षत्र ने कारण बन एक बहन को फांसी के फंदे पर झूल दिया और भाई की कलाई को सुना कर दिया. मुहूर्त से पहले राखी बांधने की जिद करने वाली बहन से उसका भाई नाराज हो गया और मुहूर्त में राखी बांधने की बात कही, जिसके बाद बहन ने नाराज होकर खुद को फांसी लगा ली.


दरअसल, कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के बैजूपुर के रहने वाली 14 साल की सुभी नाम की एक लड़की ने रक्षा बंधन के दिन भाई से नाराज होकर और उसकी डांट से गुस्सा होकर मौत को गले लगा लिया. 14 साल की सुभी अपने 20 साल की भाई शोभित से रक्षा बंधन के दिन लगभग दोपहर एक बजे राखी बांधने की जिद करी, लेकिन शोभित अपनी मां को लेकर अपने मामा के घर जा रहा था. बहन के कहने पर उसने उसे लौटकर राखी बंधवाने की बात कही और कहा की अभी भद्रा नक्षत्र चल रहा है जब तक मैं लौटकर आऊंगा तब तक रखी का मुहूर्त भी शुरू हो जाएगा.


भाई से नाराज होकर बहन ने लगाई फांसी 


शुभी ने उसी वक्त राखी बांधने की जिद करने लगी जिस पर शोभित ने छोटी बहन को डांट दिया और मां को लेकर चला गया. मामूली सी बात मौत को गले लगाने की इतनी बड़ी वजह बन जाएगी इसकी कल्पना घर के किसी भी शख्स और खासकर शोभित ने नहीं की थी. मां को लेकर ननिहाल निकले शोभित के बाद मृतिका शुभी ने घर के एक कमरे में ही फंदा लगाकर फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई.


वहीं घर वापस आकर परिजनों ने जब बेटी शुभी को फंदे से लटकता देख हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते पूरे घर में मातम छा गया. इस घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच जुट गई.


क्या बोली पुलिस?


एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि घटना पर साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए हैं और पूछताछ भी की जा रही है. घटना को लेकर परिवार ने जानकारी दी तो पता चला कि राखी बांधने को लेकर भाई बहान में मनमुटाव हुआ था और कुछ दिन पहले से दोनों भाई बहन के बीच मामूली कहासुनी भी हुई थी. मृतिका के भाई के अनुसार मुहूर्त को राखी बांधने को लेकर भाई ने बहन को बोला था और उसी बात पर नाराज बहन ने फंदे से झूलकर फांसी लगा ली. ये परिजनों से पता चला है. इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bharat Bandh के दावों के बीच मायावती ने की खास अपील, कहा- बिना हिंसा के...