बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के थाना खैरीघाट क्षेत्र के ललुही गांव में तालाब में डूबने की वजह से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सगे भाइयों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरे मामले को लेकर पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे खगेश्वर यादव (48) और उसका छोटा भाई ऐबरन यादव (35) गांव के बाहर तालाब के किनारे अपनी भैंसों को चरा रहे थे. एक भैंस चरते हुए तालाब में जाने लगी तो खगेश्वर उसे रोकने के लिए दौड़ा. मिट्टी गीली होने के कारण खगेश्वर का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. खगेश्वर को तलाब में डूबता देख उसे बचाने के लिए छोटा भाई ऐबरन भी तालाब में कूद पड़ा.
परिजनों ने बताया कि दोनों भाई तैरना नहीं जानते थे इस वजह से गहरे तालाब में डूब गए. शोर सुनकर आसपास के गोताखोर और तैराक ग्रामीण भी तालाब में दोनों भाइयों को बचाने उतरे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस बीच खबर मिलने के बाद पुलिस और राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. देर शाम दोनों भाइयों के शव तालाब से निकाल लिए गए. शवों को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं.
यह भी पढ़ें: