बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि वह 29 जुलाई को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। उन्होंने कहा, 'कर्नाटक विधानसभा का सत्र विश्वास प्रस्ताव पेश करने और वित्त विधेयक को पारित कराने के लिए 29 जुलाई को सुबह 10 बजे बुलाया जाएगा ।'
यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि विधान परिषद अपनी कार्यवाही 30 जुलाई को शुरू करेगी। येदियुरप्पा को चौथी बार शुक्रवार को राज्यपाल वजूभाई वाला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी।
राज्य में कई हफ्ते तक चले राजनीतिक ड्रामा और कानूनी लड़ाई के बाद उनका शपथग्रहण हुआ है। कांग्रेस और जदएस के 15 बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद राजनीतिक संकट खड़ा हुआ था और मंगलवार को जदएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिर गयी।