SBI बैंक के इस खाते पर मिलती हैं ये फ्री सुविधाएं, जानें कैसे लें फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक विशेष खाते पर ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं देता हैं। खास बात ये है कि इन सुविधाओं के बदले बैंक कुछ चार्ज भी नहीं करता।
नई दिल्ली। बैंक से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में कई बार बहुत कम लोग जानते हैं। ये सुविधाएं ग्राहकों के लिहाज से बहुत बड़ी मानी जाती हैं। आज हम बता रहे हैं SBI बैंक से ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में। SBI बैंक के एक खास खाते पर ऐसी सुविधाएं मिलती हैं, जो किसी और खाते पर नहीं मिलती। इस खाते की खास बात ये है कि इसमें किसी तरह की न्यूनतम और अधिकतम रुपये रखने की सीमा नहीं है। साथ ही इस खाते पर भी उतना ही ब्याज मिलती है, जितना की स्टेट बैंक के बचत खातों पर मिलता है। स्टेट बैंक के इस खाते का नाम है, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट अकाउंट यानि BSBD।
BSBD खाते में मुफ्त हैं ये सुविधाएंः - इस खाते के साथ ग्राहक को बेसिक रुपे कार्ड मुफ्त में जारी किया जाता है, साथ ही इसका कोई वार्षिक शुल्क भी नहीं लगता। - इसके अलावा खाते में NEFT और RTGS जैसे इलेक्ट्रॉनिक भुगतान पर भी कोई शुल्क नहीं लगता। - खाते से सरकार (केंद्रीय और राज्य) द्वारा जारी चेक से रुपये निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगता। - इसके अलावा खाता बंद करने पर भी कोई फीस नहीं लगती।
खाते की शर्तें हालांकि, इस खाते के साथ बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन इस पर कुछ शर्ते भी लागू हैं। जैसे कि अगर ग्राहक के पास BSBD अकाउंट है तो उसके पास SBI का कोई अन्य खाता नहीं होना चाहिए. वहीं, खाते से ग्राहक महीने में केवल चार बार ही पैसे निकाल सकते हैं।