बजट के दिन (1 फरवरी) शनिवार होने के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) खुलेगा। ट्रेडिंग का वक्त अन्य कारोबारी दिनों की तरह सुबह 9.15 बजे से 3.30 बजे तक रहेगा। बीएसई ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शेयर बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर यह फैसला लिया गया।


साल 2015 में भी शनिवार को ही बजट पेश किया गया था। तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी को बजट पेश किया था और शेयर बाजार उस दिन खुले हुए थे। दलाल स्ट्रीट बजट को लेकर पहले ही कई उम्मीदें कर रहा है, जिसका असर कारोबार पर देखने को मिल सकता है।



बाजार से जुड़े बड़े एलान की उम्मीद
इस साल के बजट में आयकर और शेयर बाजार से जुड़े बड़े एलान की उम्मीद की जा रही है। सरकार निजी और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने वाली घोषणा कर सकती है। देश की तिमाही जीडीपी ग्रोथ 6 साल के निचले स्तर पर है। सरकार ने सालाना ग्रोथ 5% रहने का अनुमान जारी किया है। यह 11 साल में सबसे कम होगी।



शेयरों में आता है उतार-चढ़ाव
पिछले साल 5 जुलाई को पूर्ण बजट के दिन सेंसेक्स 0.98% और निफ्टी 1.14 नुकसान में रहा था। मोदी सरकार के पिछले 6 में से 4 पूर्ण बजट के दिन शेयर बाजार गिरावट में रहा। हालांकि, पिछले साल 1 फरवरी को आए अंतरिम बजट के दिन सेंसेक्स 0.6% फायदे में रहा था। बजट के दिन सेक्टर विशेष से जुड़े एलान होने पर उस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में भी उतार-चढ़ाव आता है।