UP: प्रतापगढ़ में BSF जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई थी मौत
प्रतापगढ़ के लाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. अंतिम संस्कार के मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. शिव बहादुर सिंह की कूंच बिहार में ठंड लगने से ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी.
UP News: पश्चिम बंगाल में शहीद हुए प्रतापगढ़ निवासी बीएसएफ जवान शिव बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया. पैतृक गांव बड़न पुर में शहीद की चिता को मुखग्नि दी गई. अंतिम संस्कार में डीएम डॉ. नितिन बंसल, एसपी सतपाल अंतिल, प्रशासनिक अमला, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सांसद संगमलाल गुप्ता, विधायक राजेन्द्र मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष समेत इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात शिव बहादुर सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचने पर शोक की लहर दौड़ गई. शिव बहादुर सिंह की कूचबिहार में ठंड लगने से ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी.
गमगीन माहौल में बीएसएफ के शहीद जवान को अंतिम विदाई
कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद देने का एलान किया था. 53 वर्ष की उम्र में लाल के निधन की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद के पार्थिव शरीर को बीएसएफ जवान ट्रक से पैतृक गांव लेकर पहुंचे. गमगीन माहौल में आज बीएसएफ जवानों ने प्रतापगढ़ के लाल को अंतिम विदाई दी. शव यात्रा में लोगों की भारी भी उमड़ी. हर कोई अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि देने के लिए आतुर दिखा.
शिव बहादुर के नाम पर सड़क का नामकरण करने की घोषणा
मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने परिजनों को 50 लाख का चेक सौंपा. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की एक सड़क का नामकरण करने की घोषणा की. शहीद जवान के पिता वंश बहादुर सिंह आर्मी में हवलदार पद से रिटायर्ड हुए थे. डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि शहीद के परिवार को सरकार की तरफ से 50 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया है. 50 लाख में से 35 लाख शहीद की विधवा और 15 लाख पिता को दिया गया है. परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा नियोजित किया जाएगा और गांव की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा.
रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी
मोदी कैबिनेट में फेरबदल में यूपी के इन दिग्गजों को मिल सकती है जगह, जानिए- किसका घट सकता है कद?