भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पहचानने से इनकार करने वाले आकाश आनंद का नया दांव, बनाई खास रणनीति
UP Politics: आकाश आनंद ने ट्वविटर पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया. ट्विटर पर मायावती के साथ आकाश आनंद की फोटो भी है. उन्होंने लिखा कि चुप रहने, खामोश बैठे रहने, सब कुछ सहते रहने से बदलाव नहीं आता.
![भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पहचानने से इनकार करने वाले आकाश आनंद का नया दांव, बनाई खास रणनीति BSP Akash Anand who had attacked Chandrashekhar Azad will show strength for Rajasthan Assembly Election भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पहचानने से इनकार करने वाले आकाश आनंद का नया दांव, बनाई खास रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/4e56543b852dd8c197490c7f72961e9e1692171249876211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assembly Elections 2023: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) को छोटे-मोटे लोग बताकर सुर्खियों में आए बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) एक्शन मोड में हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आकाश आनंद को मायावती ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आकाश आनंद को विधानसभा चुनाव के लिए बसपा का कॉर्डिनेटर बनाया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' निकालने का एलान किया. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए आकाश आनंद सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का आगाज धौलपुर से कर रहे हैं. धौलपुर से आज (16 अगस्त) बसपा की प्रदेश स्तरीय सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा की शुरुआत हो गई है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव हुए आकाश आनंद
आकाश आनंद ने ट्वविटर पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया. ट्विटर पर मायावती के साथ आकाश आनंद की फोटो भी है. उन्होंने लिखा कि चुप रहने, खामोश बैठे रहने, सबकुछ सहते रहने से बदलाव नहीं आता. उन्होंने कहा कि जब राजा निरंकुश हो जाए, जब गरीबों-वंचितों पर अत्याचार बढ़ जाए, रोजगार के अवसर कम हो जाए और राजा चैन की नींद सो रहा हो तो परिवर्तन जरूरी हो जाता है. आकाश आनंद ने कहा कि परिवर्तन का बिगुल बजाने और राजस्थान सरकार को नींद से जगाने आ रहा हूं.
जय भीम, साथियों...
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 15, 2023
चुप रहने से, ख़ामोश बैठे रहने से, सब कुछ सहते रहने से बदलाव नहीं आता..जब राजा निरंकुश हो जाये, जब ग़रीबों, वंचितों पर अत्याचार चरम पर हो, रोज़गार के मौक़े बढ़ने के बजाय कम हो गए हो..और राजा चैन की नींद सो रहा हो तो परिवर्तन ज़रूरी हो जाता है…
इसी परिवर्तन… pic.twitter.com/JwECS199HK
साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले मायावती के भतीजे
बता दें कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा साढ़े तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आकाश आनंद ने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने दलितों, मुस्लिमों, कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. बसपा की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का समापन जयपुर में 29 अगस्त को होगा.
Watch: गाजियाबाद में सिपाही पर सवार खाकी की हनक, शख्स को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)