Assembly Elections 2023: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) को छोटे-मोटे लोग बताकर सुर्खियों में आए बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) एक्शन मोड में हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आकाश आनंद को मायावती ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आकाश आनंद को विधानसभा चुनाव के लिए बसपा का कॉर्डिनेटर बनाया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' निकालने का एलान किया. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए आकाश आनंद सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का आगाज धौलपुर से कर रहे हैं. धौलपुर से आज (16 अगस्त) बसपा की प्रदेश स्तरीय सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा की शुरुआत हो गई है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव हुए आकाश आनंद
आकाश आनंद ने ट्वविटर पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया. ट्विटर पर मायावती के साथ आकाश आनंद की फोटो भी है. उन्होंने लिखा कि चुप रहने, खामोश बैठे रहने, सबकुछ सहते रहने से बदलाव नहीं आता. उन्होंने कहा कि जब राजा निरंकुश हो जाए, जब गरीबों-वंचितों पर अत्याचार बढ़ जाए, रोजगार के अवसर कम हो जाए और राजा चैन की नींद सो रहा हो तो परिवर्तन जरूरी हो जाता है. आकाश आनंद ने कहा कि परिवर्तन का बिगुल बजाने और राजस्थान सरकार को नींद से जगाने आ रहा हूं.
साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले मायावती के भतीजे
बता दें कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा साढ़े तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आकाश आनंद ने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने दलितों, मुस्लिमों, कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. बसपा की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का समापन जयपुर में 29 अगस्त को होगा.
Watch: गाजियाबाद में सिपाही पर सवार खाकी की हनक, शख्स को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल