UP News: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को बैठक की थी. जिसमें फैसला लिया गया कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए जनवरी, 2024 के दूसरे सप्ताह तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और चुनाव में जीत के बाद यह फैसला होगा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक बनाने और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की पैरवी की. इसका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया. हालांकि, खरगे ने इस प्रस्ताव को तत्काल ठुकरा दिया और कहा कि इस पर फैसला चुनाव में जीत के बाद ही होगा.


UP Politics: चाचा शिवपाल के साथ नजर आए राम गोपाल यादव के बेटे, पिछली बार एक-दुसरे के खिलाफ लड़ा था चुनाव, देखें तस्वीर


क्या बोले आकाश आनंद?
इस बीच बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद द्वारा सोशल मीडिया के 'एक्स' दी गई एक प्रतिक्रिया काफी चर्चा में है. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन और बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मीडिया की रिपोर्ट्स और पार्टी के कुछ साथियों से पता चला है कि कल I.N.D.I. अलायंस की बैठक में कुछ लोग भाजपा से कम और बीएसपी से ज्यादा डरे हुए हैं.'



आकाश आनंद ने कहा, 'मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाली गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी विश्वास नहीं करती है क्योंकि इसी तरह एक वक्त कांग्रेस का खौफ दिखाकर कुछ लोग सत्ता पर काबिज हुए थे और उसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है. माननीय कांशीराम साहेब और आदरणीय बहन जी की मेहनत से खड़े हुए बहुजन समाज के सम्मान और अधिकार की लड़ाई के सफल नतीजे बड़े पैमाने पर दिख रहे हैं.'


बीएसपी नेता ने कहा, 'दलित समाज की अनदेखी करने का दम आज किसी राजनीतिक दल में नहीं है. मैं ये भी साफ कर दूं कि बीएसपी दलित समाज के हित में और बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने के लिए, देश के लोकतंत्र को दो दलों की जागीर नहीं बनने देगी.' उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या पार्टी खरगे के नाम का पीएम पद के लिए समर्थन करेगी. हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर बीएसपी के ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.