UP Election 2022: BSP ने पहली लिस्ट में बचे उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, इन्हें मिला टिकट
UP Elections: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने पहली लिस्ट में बचे उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं
![UP Election 2022: BSP ने पहली लिस्ट में बचे उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, इन्हें मिला टिकट BSP announced the names of the remaining candidates in the first list know names UP Election 2022: BSP ने पहली लिस्ट में बचे उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, इन्हें मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/814ffeff03ba4435d12b868539ab2f3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने पहली लिस्ट में बचे उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. बीएसपी ने शामली के थानाभवन विधानसभा से जहीर मलिक और मुजफ्फरनगर के खतौली से करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है.
बीएसपी ने मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद, बागपत से अरुण कसाना, गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा सीट से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद सीट से कृष्ण कुमार शुक्ला, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से मदन चौहान, बुलंदशहर से मोबिन कल्लू कुरैशी, अलीगढ़ के खैर से चारूकेन केन, मथुरा से सतीश कुमार शर्मा, आगरा के एत्मादपुर विधानसभा से राकेश बघेल और आगरा उत्तरी से शब्बीर अब्बास को टिकट दिया है.
फिर से सत्ता में लौटेगी बसपा- मायावती
बता दें कि मायावती ने फिर एक बार साफ किया कि बीएसपी किसी भी पार्टी से कोई भी गठबंधन नहीं करने जा रही है. उन्होंने कहा, "वह अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. हमारा गठबंधन सर्व समाज से है. इसके आधार पर ही इस बार हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आ रही है." मायावती ने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी.''
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)