(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: BSP प्रत्याशी के बिगड़े बोल, BJP सांसद को बोले- तुम्हारी नसबंदी कर, बीच चौराहे पर नंगा कर देंगे
Lok Sabha Election: बीएसपी प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली ने कहा है कि धर्मेंद्र कश्यप तुम अब सांसद नहीं हो तुम भी प्रत्याशी हो और हम भी प्रत्याशी हैं. तुम रिश्ते बनाओ तो बुआ हम बनाए तो वो बीजेपी की हो गई.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में नेता एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे है. नेताओ को लगता है ऐसा करने से लोग उनसे खुश हो जायेंगे और उन्हें जिताएंगे. आंवला से बसपा के प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली ने बीजेपी के सांसद और प्रत्यासी धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ जमकर बयानबाजी की. इस दौरान वो ये भी भूल गए कि उन्हें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं. सारी मर्यादाओं को लांघते हुए उन्होंने भाजपा सांसद और प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को कहा तुम्हारी नसबंदी कर देंगे, तुम टायर पंचर वाले हो, न तुम्हारी इज्जत थी, न दूसरे की समझते हो, तुम अच्छे खानदान से नहीं हो.
आबिद अली ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप धमकी देते हुए कहा कि तुमने हमारे एक भी नौजवान को छूने की कोशिश की तो हम बीच चौराहे पर तुम्हे नंगा कर देंगे. आंवला के मालिक हम है, आंवला की सीमा में तुम्हारी गाड़ी को घुसने नहीं देंगे. तुम्हारे पास बहरूपिए, छलिए और ठगिए आयेंगे. धर्मेंद्र कश्यप तुम अब सांसद नहीं हो तुम भी प्रत्याशी हो और हम भी प्रत्याशी हैं. तुम्हारी नसबंदी के लिए हम ठाकुर मुदित प्रताप सिंह को लाए है, ये तुम्हारी नसबंदी करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: हाशिये पर आ गई सपा, छोड़ा मैदान! अब BSP का भी वैसा ही हाल?
जानें क्या कहा
आबिद अली यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ये सांसद है कि डॉक्टर है, लोकसभा में विकास कर नहीं पा रहा है, जमीदारों की नसबंदी करेगा. तुम जमींदारों की इज्जत क्या जानो तुम टायर पंचर वाले हो, न तुम्हारी इज्जत थी, न दूसरे की समझते हो, अगर तुम अच्छे खानदान से होते तो किसी जमींदार पर अंगुली नही उठाते, भाषा बताती है की तुम कौन से परिवार से हो.
2019 में तुम्हे मोदी लहर का फायदा मिल गया था. इस बार मोदी लहर नहीं है, इस बार तूफान है दलित मुस्लिम का, ये तूफान जब तक शांत नही होगा जब तक तुम्हे डूबो नहीं देगा. तुम रिश्ते बनाओ तो बुआ हम बनाए तो वो बीजेपी की हो गई. बीजेपी के एजेंट तुम हो, तुम्हारे टिकट आरएसएस और भाजपा के दफ्तरों से बट रहे है.
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुर में दिल्ली से नदवी को लाए है. नदवी को कोई सुन्नी वोट नहीं देगा, नागपुर से आरएसएस के दफ्तर से फरमान हुआ था. मुरादाबाद से एचटी हसन का टिकट काटा, क्यों काटा की ये सीट हमे चाहिए. ये केवल 5 सीट अपने परिवार की बचाते है. बाकी सब ये दाव पर लगाते है. अखिलेश यादव अगर भाजपा को हराना चाहते हो तो साढ़े 5 लाख मुस्लिम, 3 लाख दलित से गठबंधन करो. अपना प्रत्याशी वापिस ले लो और ये सीट हम तुम्हे जीताकर दे देंगे.