बरेली, एबीपी गंगा। भले ही चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री से लेकर बड़े बड़े मंत्रियो की बोलती बंद कर दी हो लेकिन नेता हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला आंवला की गठबंधन की बीएसपी प्रत्याशी रुचि वीरा का है, जिन्होंने सीएम योगी और पीएम को लेकर विवादित बयान दिया है और मुस्लिम वोटरों से वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा की बीजेपी ने खौफजदा माहौल पैदा कर दिया है।
आंवला लोकसभा से गठबंधन की बसपा प्रत्याशी रूचि वीरा ने लोकसभा क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया है। उनकी सभाओं में एक समुदाय विशेष को सर्तक करने और वोट देने का संदेश देने जैसा दिखाई दिया। प्रत्याशी नुक्कड़ सभाओं में बीजेपी पर बरसती दिखाई देती हैं और एक समुदाय विशेष को झकझोरते हुए कहती हैं। भाजपा ने टूरिज्म डायरेक्टरी से ताजमहल को हटाने का काम किया।
आंवला क्षेत्र में कई जगह इमारतों को भगवा रंग देने का काम किया है। यह योगी अजीब सा खौफ पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने एक समुदाय विशेष के लोगों से कहा वह अपने अपने बच्चों को नौकरी से वक्त रहते फोन कर बुला लीजिए, ताकि वोट डालकर बीजेपी का जनाजा उठाने में वह अपना अहम रोल अदा कर सकें। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की कोशिश होगी जहां उनके समुदाय का नाम होगा वहां वोट कम से कम पड़े।
एक अन्य नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुल्क में ऐसे हालात पैदा कर दिये हैं और ऐसा खौफ जदा माहौल है। हर चीज का भगवा करण कर दिया है। बस, नगर पालिका, गेट, विधानसभा का रंग भी भगवा कर दिया होगा। भाजपा खौफ जैसा माहौल बना रही है। हिन्दुओं को मुसलमान का दुश्मन बना रही है। सावधानी और सूझबूझ से काम लेना होगा।
रूचि वीरा ने कांग्रेस प्रत्याशी सर्वराज सिंह पर निशाना साधते हुऐ कहा की वो चार दिन पूर्व बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस से ले आये। उन्हें एक ठाकुर वोट नहीं दे रहा है। लोग गलत फहमी में न रहें वह तो चले जायेंगे बीजेपी में सारे ठाकुर चले जाऐंगे बीजेपी में आप का वोट खराब हो जायेगा। अगर आप ने नादानी कर दी तो आप की आने वाली नस्लें भी मॉफ नहीं करेंगी।