UP BSP Candidate List: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 8 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बसपा ने अलीगढ़ की खैर सीट छोड़कर बाकी सभी पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. 


बसपा ने अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से शाहनजर, कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मैनपुरी की करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी से रफतउळ्ला उर्फ नेता छिद्दा, गाजियाबाद से परमानंद गर्ग और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा क्षेत्र से दीपक तिवारी को उम्मीदवार बनाया है.


भाजपा ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की सूची जारी की
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाल उपचुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को उतारा है.


पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, फूलपुर से दीपक पटेल, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिश्मिता मौर्या को टिकट दिया है.राज्य की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.पार्टी ने मीरापुर (मुजफ्फरनगर) और सीसामऊ (कानपुर शहर) से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.लोकसभा चुनावों में इन नौ सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें रिक्त हुईं जबकि सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई.सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है.


UP ByPolls में कांग्रेस कैंडिडेट उतारेगी या नहीं? अजय राय और अविनाश पांडेय ने साफ कर दी तस्वीर