BSP Candiate List For Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. बसपा ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें बसपा ने यूपी की संतकबीरनगर से सैय्यद दानिश को उम्मीदवार बनाया है. अमेठी सीट से रवि प्रकाश मौर्या को टिकट दिया तो वहीं आजमगढ़ सीट से सबीहा अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है.
यूपी में बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो यूपी की सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. बीजेपी, कांग्रेस दोनों पार्टियाँ यूपी में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन बसपा अकेले चुनावी रण में है. वह किसी भी पार्टी के साथ मिलकर चुनावी रण में नहीं उतरी है. बसपा 80 सीटों में लगभग लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आज पार्टी की तरफ़ से तीन और सीटं के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. बता दें कि बसपा 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी. जिसमें बसपा को 10 सीटें मिली थी. वहीं इस बार सपा ने कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में है.
तीनों सीटों पर है बीजेपी का कब्जा
बसपा ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं उन तीनों सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा है. अमेठी सीट से इस बार भी बीजेपी ने मौजूदा सांसद और कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सूत्रों की माने तो ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस इस सीट से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को मात दी थी. राहुल इस सीट से लगातार 2004 से 2014 तक सांसद रह चुके हैं.
बसपा ने आजमगढ़ सीट से सबीया अंसारी को टिकट दिया है. इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को टिकट दिया है. तो वहीं सपा ने इस सीट से एक बार फिर धर्मेंद यादव को टिकट दिया है. संतकबीरनगर सीट की बात करें तो बीजेपी ने इस बार भी प्रवीण निषाद को टिकट दिया है. तो वहीं सपा ने इस सीट से पप्पू यादव के नाम पर मुहर लगाई है.
ये भी पढ़ें: BSP नेता आकाश आनंद के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी सरकार पर लगाया था ये आरोप