Lok Sabha Election: 'मायावती के कार्यकाल में किए गए काम बेमिसाल'- BSP प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी
Lok Sabha Election 2024: यूपी की गौतमबुद्ध नगर सीट से बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजेंद्र सोलंकी को टिकट दिया है. मंगलवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.

Gautam buddh Nagar Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी दमखम के साथ मैदान में उतर गई है. बसपा के तमाम प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली से सीट यूपी की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने भी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो के कामों की जमकर तारीफ की.
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी मंगलवार को अपने समर्थकों के सथ सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल की जमकर तारीफ की और उसे बेमिसाल बताया.
बसपा सुप्रीमो मायावती के कामों की तारीफ की
राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि, बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किए गए विकास कार्य ‘‘बेमिसाल’’ हैं. उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार खत्म करने और सांप्रदायिक सद्भाव के मुख्य एजेंडे के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मायावती के शासन काल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अद्वितीय विकास हुआ. चाहे वह विश्वविद्यालय हों, इंटर कॉलेज हों, निजी और सरकारी अस्पताल हों या यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य सड़कें हों, यह सब उनके शासन के दौरान विकसित हुआ.’’
बहुजन समाज पार्टी इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है ऐसे में बसपा बहुत सोच समझकर एक-एक सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर रही है. इस बार मायावती के कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो इंडिया गठबंधन के साथ एनडीए के लिए भी मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं. इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद महेश शर्मा को ही फिर से टिकट दिया है. ऐसे में इस सीट पर जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है.
आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है. यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. दूसरे चरण में आठ सीटों के लिए मतदान होना है.
बदायूं सीट से शिवपाल यादव ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, बेटे आदित्य होंगे उम्मीदवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

