कमर में पिस्टल लेकर नामांकन करने पहुंचे BSP प्रत्याशी, आनन-फानन में जमीन पर गिरी, देखें Video
UP Lok Sabha Election 2024: चंदौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, जिसमें बीएसपी प्रत्याशी सत्येंद्र मौर्य कलेक्ट्रेट में पिस्टल के साथ नजर आ रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में तीन चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. वहीं चौथे चरण के दौरान राज्य की 13 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी. इस बीच सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन हो रहा है. इस चरण के दौरान राज्य की चंदौली लोकसभा सीट पर भी चुनाव होने वाला है, जहां नामांकन की प्रतिक्रिया जारी है.
चंदौली में नामांकन के दौरान बुधवार को एक ऐसी घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, चंदौली में बीएसपी ने सत्येंद्र मौर्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सत्येंद्र मौर्य बुधवार को नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, उसी दौरान एक बड़ी घटना हुई. जब वह नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वह असलहा लेकर आए थे.
शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति ‘लिव इन रिलेशन’ में रहने का दावा नहीं कर सकता: इलाहाबाद हाईकोर्ट
जमीन पर गिरी पिस्टल
जब पुलिस की चेकिंग के दौरान उन्हें असलहा के साथ देखा गया तो बीएसपी प्रत्याशी को आचार संहिता की याद आई. इसके बाद उन्होंने कमर से पिस्टल निकाला. जब वह आनन-फानन में कमर से पिस्टल निकाल रहे थे तो उसी वक्त पिस्टल जमीन पर गिर गई. हालांकि इस पूरी घटनाक्रम के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
जब पिस्टल जमीन पर गिर गई तो उन्होंने वह पिस्टल किसी दूसरे के माध्यम से वापस भेजी. इस दौरान वहां मौजूद कोई इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था, बाद में यह वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और उसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें प्रत्याशी का असलहा लाइसेंसी था.
बता दें कि राज्य में सातवें और अंतिम चरण के दौरान एक जून को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान राज्य की महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और सोनभद्र लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है, जबकि छठवें चरण का नामांकन खत्म हो चुका है.