लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है. उन्होंने संविधान की याद दिलाते हुए लिखा है कि देश में सभी धर्मों के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शांति से अपना जीवन व्यतीत करें. उन्होंने देश में धर्म परिवर्तन पर जारी बवाल को अनुचित बताते हुए कहा है कि इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा. विधानसभा चुनाव में बुरी हार का सामना करने वाली बसपा इन दिनों नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है.
बसपा प्रमुख ने दी क्रिसमस की बधाई
मायावती ने एक ट्वीट में लिखा,''क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व ख़ासकर ईसाई मज़हब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना.''
उन्होंने लिखा है, ''धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत. अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी. इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा.''
बसपा और चुनाव
बसपा इन दिनों नगर निगम चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है. इस साल हुए विधानसभा के चुनाव में बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में वह केवल एस सीट ही जीत पाई थी. विधानसभा के चुनाव में बसपा ने ब्राह्मण वोटों पर दांव खेला था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी. अब वह अपने दलित वोट बैंक के साथ ही अति पिछड़ी जातियों और मुसलमानों को अपनी ओर करने की कोशिश कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए उसने कई मुसलमान नेताओं को पार्टी में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें