लखनऊ, एबीपी गंगा। बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती 64 साल की हो गई हैं। वे बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दौरान उन्होंने मीडियो को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया। मायावती ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार का घेराव किया। उन्होंने कहा कि मोदी राज में अर्थव्यवस्था बीमार है और देश के 130 करोड़ लोगों को रोजाना रोजी-रोटी का संकट झेलना पड़ा रहा है।


मायावती आगे कहती हैं कि देश की अर्थव्यवस्था भी मंदी की स्थिति में पहुंच गई है। ये केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस की सरकार में भी इसी तरह की हालत रही है जिसे जनता ने हटा दिया था। अब बीजेपी भी कांग्रेस की तरह अपने राजनीतिक फायदे में लगी है।
उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी की कमियों का फायदा उठाकर कांग्रेस एंड कंपनी अपने गलत क्रियाकलापों में लगे हैं।


मायावती कहती हैं, 'कांग्रेस और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। बसपा केवल सरकार के गुण दोष के आधार पर ही केंद्र सरकार को समर्थन करती है। कांग्रेस को बीजेपी की आलोचना करने का नैतिक आधार नहीं है। कांग्रेस की कमियों के चलते ही बीजेपी सत्ता में आई है। अगर बीजेपी भी कांग्रेस की तर्ज पर चलती रही, तो उसकी स्थिति भी कांग्रेस की तरह होगी।'


सीएए को लेकर मायावती ने कांग्रेस का भी घेराव किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से पार्टियों में एक दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगाने की घिनौनी राजनीति कर रही हैं। कांग्रेस का आरोप सफेदझूठ है कि केवल कांग्रेस ही सीएए का विरोध कर रही है, लेकिन सबसे पहले बसपा ने ही इसका विरोध किया था। नोटबंदी, जीएसटी का भी सबसे पहले बसपा ने ही विरोध किया था और EVM के मुद्दे पर भी हमने पहले विरोध किया था।



मायावती ने केंद्र पर निजी स्वार्थ की वजह से सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र की नीतियों को पूरी तरह से गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि इसी कारण देश में इस वक्त गरीबी, अशिक्षा और तनाव का माहौल है। उन्होंने कहा कि गरीब, आदिवासी, मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक सरकार से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की भी हालत खराब हो रखी है। उन्होंने बीजेपी का घेराव करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के खिलाफ काम कर रही है। उनके कारण देश में तनाव बढ़ा है और बेरोजगारी फैली है।


इतना ही नहीं, उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। मायावती ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यूपी में कानून- व्यवस्था की स्थिति सुधरने वाली है। भाजपा में कई आपराधिक तत्व हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यूपी में कानून का राज नहीं बल्कि  'जंगल राज' है।


यह भी पढ़ें:


Uttar Pradesh LIVE News Updates : संगम में आस्था की डुबकी समेत पढ़ें प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट

Uttarakhand LIVE News Updates: उत्तराखंड की राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबर