मायावती ने कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, कहा- आरक्षण पर कर रही गोलमोल बातें
SC ST Reservation: मायावती ने कहा, आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को जाता है. कांग्रेस के लोगों ने तो उन्हें संविधान सभा में जाने से रोकने का षड्यन्त्र रचा था.
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आरक्षण के लिए पं जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी के श्रेय देने की कोशिश कर रहे है लेकिन, हकीकत में इसका सारा श्रेय बाबा साहेब अंबेडकर को जाता है. उन्होंने कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर गोलमोल बातें करने का आरोप लगाया.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा- 'कल बीएसपी की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिये बयान की जानकारी मिली, जिससे ST-ST के समक्ष कांग्रेस पार्टी के बयान में बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को नहीं बल्कि पं नेहरू व गाँधीजी को आरक्षण का श्रेय दिया गया है जिसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं.
मायावती ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला
मायावती ने कहा, वास्तव में आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को ही जाता है जिनको किस तरह से कांग्रेस के लोगों ने संविधान सभा में जाने से रोकने का षड्यन्त्र रचा तथा उनको चुनाव में भी हराने का काम किया. कानून मंत्री पद से भी इस्तीफा देने को विवश किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह कहा कि देश में SC व ST वर्गों के उपवर्गीकरण के सम्बन्ध में पार्टी के स्टैण्ड का खुलासा करने के पहले इनकी पार्टी NGOs व वकीलों आदि से विचार-विमर्श करेगी, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस उपवर्गीकरण (sub-classification) के पक्ष में है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस द्वारा क्रीमीलेयर के बारे में भी गोलमोल बातें की गई है. कांग्रेस के 99 सांसद होने के बाद भी सत्रावसान होने तक संसद में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को निष्प्रभावी बनाने के लिए कोई भी आवाज नहीं उठाई गई जबकि इस पार्टी ने संविधान व आरक्षण को बचाने के नाम पर ये सीटें जीती हैं.
'अब संविधान क्यों नहीं दिखा रहे'
इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को इस मुद्दे पर प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब ये लोग किसी को संविधान नहीं दिखा रहे. अब ये आरक्षण की बात नहीं कर रहे कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी के लोग. क्योंकि इन्होंने इस चुनाव में इन लोगों के साथ बड़ा विश्वासघात और धोखा किया. इनको कहा कि हम संविधान बचाएंगे...आपका आरक्षण खत्म हो जाएगा..अब ये चुप क्यों हैं?
'अरे छोड़ो आप..', जया बच्चन-जगदीप धनखड़ को लेकर पूछे सवाल पर भड़क गईं बसपा सुप्रीमो मायावती