Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीएसपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश की 80 में से एक भी सीट पर बीएसपी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. जबकि दूसरी ओर करारी हार के बाद मायावती ने ताबड़तोड एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अब बीएसपी चीफ ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है. 


इस अभियान के तहत कौशांबी सीट के पार्टी प्रत्याशी समेत कई पदाधिकारियों को बीएसपी से बाहर निकाला गया है. दूसरी ओर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बीएसपी से बाहर निकाला गया है. कौशांबी सीट से पार्टी के उम्मीदवार शुभ नारायण गौतम को नतीजे आने के 5 दिन बाद बीएसपी से निष्कासित किया गया.


वहीं रिटायर्ड डिप्टी एसपी शुभ नारायण गौतम इस बार बीएसपी के उम्मीदवार थे. इस चुनाव में उन्होंने सिर्फ 55 हजार वोट ही मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई. जबकि आरोप है कि नामांकन के बाद शुभ नारायण गौतम ने प्रचार नहीं किया और इसी वजह से सुरक्षित सीट पर भी उनकी जमानत जब्त हो गई.


'डंडा लेकर दौड़ा सकते हैं..', अयोध्यावासियों को गालियां देने वालों पर बोले ओम प्रकाश राजभर


इन्हें भी हटाया
इसके साथ ही प्रयागराज और मिर्जापुर मंडल के प्रभारी अशोक गौतम को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. आरोप है कि अशोक गौतम ने ही शुभ नारायण गौतम को कौशांबी से टिकट दिलाया था. बीएसपी ने इलाहाबाद के जिला अध्यक्ष को भी बदल दिया है. जिलाध्यक्ष आर बी त्यागी को हटाकर पंकज गौतम को जिम्मेदारी दी गई है.


गौरतलब है कि इस बार ज्यादातर सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे हैं. वहीं बीएसपी को मात्र 9 फीसदी के करीब वोट मिला है. इस वजह से चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से ही कई नेताओं पर लगातार एक्शन हो रहा है. सूत्रों की मानें तो यह नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.


अगर सीटों के लिहाज से देखा जाए तो सबसे 37 सीटों के साथ सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर है और उन्होंने छह सीटों पर जीत दर्ज की है.